बादाम वाली टेस्टी मलाई कुल्फी घर पर इस तरह आसानी से बनाएं

कुल्फी की शौकीन हैं तो घर पर आज ही बनाएं टेस्टी मलाई कुल्फी रेसिपी। दूध और बादाम के पोषक तत्वों से युक्त ये रेसिपी गर्मियों में देगी ठंडक का अहसास।

 
badam kulfi easy recipe main

दूध और बादाम से बनने वाली मलाई कुल्फी बच्चों और बड़ों सभी को गर्मियों में खूब पसंद आती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। चाहें आप घर पर रिलैक्स कर रही हों या फिर वीकेंड में बच्चों को कुछ स्पेशल देना चाहती हों, हर तरह के मौके पर आप घर पर यह बादाम वालीमलाई कुल्फी तैयार कर सकती हैं। खासतौर पर अगर घर में खुशी का मौका हो तो परिवार के सदस्यों का मुंह मीठा कराने के लिए भी यह कुल्फी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इस केसर और ड्राई फ्रूट्स वाली मलाई कुल्फी को आप बिना बहुत ज्यादा मेहनत किए आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं। बादाम, म, क्रीम, पिस्ता, केसर जैसे इंड्रीग्रेंड्स मिलाकर आप यह शानदार कुल्फी बना सकती हैं। एक बार इस कुल्फी का स्वाद चखने के बाद आप हर बार इसे घर पर बनाना चाहेंगी।

कितने लोगों के लिए : 4

तैयारी का टाइम: 15 मिनट

आइसक्रीम बनने का टाइम: 45 मिनट

टोटल टाइम: 1 घंटा

बादाम वाली मलाई कुल्फी बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप बादाम (कटे / पिसे)
  • 11/2 कप दूध (पका हुआ)
  • बर्फी या कंडेस्ड मिल्क
  • 15-20 भुने पिस्ता, टुकड़ों में कटा हुआ
  • एक चुटकी केसर
  • 1/4 कप दूध

बादाम वाली मलाई कुल्फी बनाने का तरीका

1. एक कटोरे में कटे हुए बादाम, उबाला हुआ दूध और बर्फी या कंडेस्ड मिल्क को अच्छी तरह से मिला लें।

2. इसके बाद उसमें प्लेन दूध और केसर डालें। फिर इसमें पिस्ता डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।

इसे जरूर पढ़ें:कूल-कूल कोकोनट और मैंगो फ्लेवर वाली आइसक्रीम के दीवाने हुए इंडियन, स्वाद के मिलती है सेहत

3. बनाए गए मिश्रण को एक मटकी में डालें और उसे बटर पेपर से ढंक दें।

4. इसके बाद मिश्रण को फ्रीज में जमने के लिए रख दें और 45 मिनट बाद यह सर्व करने के लिए तैयार हो जाता है।

नोट: आप कुल्फी को बादाम के अलावा आम और पिस्ता जैसे टेस्टी फ्लेवर्स में भी बना सकते हैं।

Recommended Video

समर्स में कुल्फी और आइसक्रीम खाना महिलाओं को विशेष रूप से पसंद किया जाता है। अगर आप रोजाना अलग फ्लेवर की आइसक्रीम ट्राई करना चाहती हैं तो Herzindagi पर आप कर्ड आइसक्रीम, संडे आइसक्रीम, बटरस्कॉच, क्रीमी टेस्टी मैंगो आइसक्रीम, शिल्पा शेट्टी की Instant 5 Ingredient Ice Cream आजमा सकती हैं। साथ ही अगर आप कुकरी से जुड़े आसान टिप्स, रेसिपीज, सेलेब्रिटीज की फेवरेट डिशेज और बाहर डाइनिंग के लिए बेस्ट फूड प्लेसेस के बारे में जानना चाहती हैं तो विजिट करते रहें HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP