सफेद दाग स्किन से जुड़ी एक बीमारी होती है, जिसमें आपका नॉर्मल स्किन सफेद होने लगता है। कई लोग इस बीमारी को छुआ छूत से जोड़ते हैं, लेकिन यह सिर्फ एक मिथ है। दरअसल इस बीमारी को मेडिकल टर्म में हम विटिलिगो के नाम से जानते हैं। 25 जून को विश्व विटिलिगो दिवस मनाया जाता है ऐसे में इस मौके पर हम जानेंगे कि आखिर यह बीमारी क्यों होती है? इसके शुरुआती लक्षण और कैसे आप इससे अपना बचाव कर सकते हैं इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की। Dr. Amit Bangia, Associate Director - Dermatology, Asian Hospital, Faridabad
एक्सपर्ट की माने तो यह विटिलिगो बीमारी जेनेटिक्स ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। इस बीमारी में एंटीबॉडी आपके मेलानोसाइट्स को बर्बाद करती है और इससे सफेद दाग आ जाते हैं। मेलानोसाइट्स आपके सेल्स होते हैं जो पिगमेंट बनाते हैं, मेलेनिन। यह कोशिकाएं हमारे बाल, त्वचा, होंठ आदि को रंग प्रदान करती हैं। अगर मेलानोसाइट्स कम हो जाते हैं तो वह एरिया आपका सफेद हो जाता है। यह दाग किस तरह की तकलीफ नहीं देती है लेकिन दूसरे लोग इसे खराब समझते हैं।
विटिलिगो की शुरुआती लक्षण की बात करें तो इसमें छोटे-छोटे सफेद पैचेज दिखाई देते हैं। कुछ लोगों को शुरुआत में खुजली भी हो सकती है। एक्सपर्ट बताते हैं की जहां पर सफेद दाग होते हैं वहां पर के बाल भी सफेद हो सकते हैं। यह बॉडी के खुले हिस्से, जेनिटल एरिया के आसपास देखने को मिलता है। कई बार धीरे-धीरे स्कैल्प भी सफेद होने लगते हैं और पलकें, आइब्रो और दाढ़ी का रंग भी सफेद होने लगता है।
यह भी पढ़ें-सेक्शुअल हेल्थ को भी प्रभावित करती है हीटवेव, जानें कैसे?
एक्सपर्ट बताते हैं कि सफेद दाग एक जेनेटिक समस्या है ऐसे में इसका कोई भी प्रॉपर इलाज नहीं है। सही समय पर ट्रीटमेंट की मदद से स्किन कलर में हो रहे बदलाव को रोका जा सकता है। कुछ क्रीम है जिसकी मदद से रंगों में हो रहे बदलाव का रोकथाम किया जा सकता है। फोटो थेरेपी भी मददगार है।
यह भी पढ़ें-बढ़ती गर्मी से बेहोश हो रहे हैं लोग, जानें इसकी वजह और बचाव के उपाय
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।