क्या गर्मियों में आपके भी इंटिमेट एरिया में होती है जलन और खुजली,ऐसे रखें ख्याल

क्या गर्मियों के मौसम में आप भी वजाइना में खुजली और जलन से परेशान रहती हैंं?अगर हां तो आप एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स की मदद से इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-29, 18:57 IST
how to get rid of vaginal itching in summer

गर्मियों के मौसम में जहां स्वास्थ्य समस्याएं होना होना आम है वहीं इंटिमेट एरिया से जुड़ी समस्याएं भी काफी आम है। इस मौसम में महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में कई तरह की दिक्कतें होती है जैसे खुजली, जलन,सूखापन, वगैराह वगैराह...हालांकि शर्म के मारे महिलाएं इन समस्याओं के बारे में डॉक्टर से बात तक नहीं करती हैं। लापरवाही के कारण कई बार यूटीआई, बैक्टीरियल, इंफेक्शन और यीस्ट इंफेक्शन हो जाता है। अगर आपको भी गर्मियों के मौसम में इंटिमेट एरिया में जलन या खुजली होती है तो आप एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स की मदद से वेजाइनल हेल्थ का ख्याल रख सकते हैं। Dr. Sonam Gupta, Sr. Consultant & Head Unit II - Obs & Gynae, Asian Hospital, Faridabad इस बारे में जानकारी साझा कर रही हैं।

गर्मियों में ऐसे रखें इंटिमेट एरिया का ख्याल, नहीं होगी जलन और खुजली

vaginal area

  • गर्मियों में जब आप लंबे वक्त तक पानी नहीं पीते हैं तो इसके कारण भी शरीर हीट जनरेट करने लगता है,पानी की कमी के कारण ही प्राइवेट पार्ट में जलन और ड्राइनेस की समस्या होती है। ऐसे में कोशिश करें की दिनभर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं। इसके अलावा हाइड्रेशन मेंटेन करने के लिए आप तरबूज खरबूज जैसे पानी वाले फलों का सेवन करें।
  • गर्मियों में पसीने की वजह से जेनिटल एरिया में मॉइस्चर बना रहता है जो बैक्टीरियल और यीस्ट के पनपने का कारण बनता है। ऐसे में इस मौसम में टाइट क्लोदिंग का चुनाव न करें,हमेशा कॉटन फैबरिक की ही पैंटी पहने, इससे जेनिटल एरिया में हवा लगती है, और पसीने का जमाव नहीं होता है।
  • हाइजीन मेंटेन रखें,यूरिन पास करने के बाद जेनिटल एरिया को जेंटली वॉश करें, इसके बाद टिश्यू या वाइप से जेनिटल एरिया को साफ करें। ऐसा करने से इंटिमेट एरिया में मॉइस्चर नहीं होगा और आपको खुजली भी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें-महिलाओं की हेल्थ से जुड़े इन मिथ्स पर न करें विश्वास

flat lay reproductive system with strawberries   ()

  • अगर आपको लगता है कि वर्कआउट के बाद या ट्रेवल करने के बाद पसीने के कारण आपकी पैंटी गीली हो गई है तो इसे तुरंत बदल दें। इससे भी अनहेल्दी बैक्टीरिया का जमाव नहीं होगा। वहीं गर्मियों में एक्सपर्ट दिन भर में दो बार पैंटी बदलने की सलाह देती हैं।
  • जेनिटल एरिया को जरूरत से ज्यादा न धोएं,क्योंकि इससे वजाइना में मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया मर जाते हैं जिससे भी जलन और खुजली की समस्या होने लगती है। जननांग के क्षेत्र की त्वचा के साथ कोमलता से व्यवहार करें ।
  • स्प्रे या खुशबूदार प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें इससे वेजाइनल एरिया में इरिटेशन हो सकता है।

यह भी पढ़ें-PCOS के क्या होते हैं लक्षण? जानें इसे मैनेज करने का रामबाण तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP