शरीर में इस विटामिन की कमी से आपकी आंखें हो सकती है खराब

क्या आपको मालूम है कि शरीर में विटामिन बी12 की कमी के काऱण आपको धुंधली दृष्टि की समस्या हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-14, 16:52 IST
image

सेहतमंद रहने के लिए हमारे शरीर को कई तरह की विटामिन की जरूरत होती है जैसे विटामिन ए, ई, सी, डी, बी...ऐसा ही एक विटामिन है बी12,जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है। यह न सिर्फ हमें ऊर्जा उत्पादन में सहायता करता है बल्कि हमारे केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। इसकी कमी से कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती है, जिनमें से एक प्रमुख समस्या है नजर का कमजोर होना।

जी हां अब तक आंखों के लिए हम विटामिन ए को बेहद जरूरी समझते थे लेकिन विटामिन बी12 भी आंखों के लिए बेहद जरूरी है। इसकी कमी से आपकी रोशनी प्रभावित हो सकती है। आइए इस बारे में Dr. Priyanka Sehrawat, Neurologist,MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi) से जानते हैं।

विटामिन बी12 की कमी से खराब हो सकती हैं आंखें

एक्सपर्ट बताती हैं की विटामिन बी 12 नसों के लिए बेहद जरूरी है। हमारी नसों के आस पास माइलिन शीथ होती है,( माइलिन शीथ तंत्रिका कोशिकाओं को चारों और लिपटा हुआ वसायुक्त आवरण होता है यह तंत्रिका तंत्र के सही कामकाज के लिए जरूरी है) माइलिन शीथ उन नसों के कंडक्शन को मेंटेन करते हैं, उन नसों में से करेंट पास करता है और उसकी स्पीड बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें-बच्चों में विटामिन बी12 की कमी सेहत पर क्या असर डालती है?

vitamin b12 deficiency (3)

वहीं विटामिन बी12 माइलिन शीथ को बनाने में मदद करते हैं। एक्सपर्ट बताती हैं की हमारे केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में एक ऐसी नर्व होती हैं जो की माइलिनेट होती है, और वह है ऑप्टिक नर्व। ऑप्टिक नर्व आंखो को मस्तिष्क से जोड़ती है और दृष्टि के लिए जरूरी संकेतो को भेजती है। जब विटामिन बी12 की कमी होती है तो यह ऑप्टिक नर्व को प्रभावित कर सकता है,जिससे आंखो से धुंधला नजरआने लगता है। अगर आपको भी आंखों से धुधला दिख रहा है तो आपको अपना विटामिन बी12 का टेस्ट करवाना चाहिए

यह भी पढ़ें-एक नहीं बल्कि कई फायदों से भरपूर होते हैं विटामिन-बी12 युक्त फूड्स

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP