सुनो सहेली..क्या वजाइनल ब्लीडिंग को लेकर तुम परेशान हो...क्या पीरियड्स के अलावा भी कभी-कभी तुम्हें वजाइनल ब्लीडिंग या स्पॉटिंग महसूस होती है और आप जानना चाहती हैं कि यह नॉर्मल है या नहीं, तो आपको इसका जवाब यहां मिल जाएगा।
वजाइना से ब्लीडिंग आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसमें कुछ गंभीर बीमारी का इशारा हो सकते हैं। ऐसे में इसे नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। कई बार महिलाएं वजाइनल ब्लीडिंग को देखकर घबरा जाती है, तो कई बार इसे नॉर्मल मान लेती है। लेकिन, असल में आपको कब इसे नॉर्मल समझना है और कब आपको टेंशन लेनी है, यह आपको यहां हम बताने जा रहे हैं।
डियर लेडीज...जिस तरह किसी और बॉडी पार्ट में दर्द, जलन या और कुछ भी होने पर हम तुरंत उस पर ध्यान देते हैं, उसी तरह अगर आपको वजाइना में दर्द, जलन, डिस्चार्ज, इंफेक्शन या अन्य कोई भी लक्षण महसूस हो, तो इसे इग्नोर न करें। लेकिन, अक्सर महिलाएं झिझक और शर्म के कारण प्राइवेट पार्ट से जुड़ी दिक्कतों को नजअंदाज कर देती हैं। कई बार ये दिक्कतें किसी गंभीर बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकती हैं, ऐसे में अगर आप इन पर ध्यान नहीं देती हैं, तो आने वाले समय में बड़ी मु्श्किल खड़ी हो सकती है। वजाइना से होने वाली ब्लीडिंग पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। पीरियड्स के दिनों में वजाइना से ब्लड आता है। लेकिन, इसके अलावा कब वजाइना से खून आना नॉर्मल है और कब खतरे की घंटी, चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं। यह जानकारी, डॉक्टर अदिति बेदी दे रही हैं। वह एक कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन हैं।
यह भी पढ़ें- कैसे पता करें कि वजाइना हेल्दी है या किसी गंभीर बीमारी की हो चुकी है शुरुआत? डॉक्टर से समझें
यह भी पढ़ें- Vaginal Hygiene: वजाइना की खुजली और इंफेक्शन से हैं परेशान? पहनें इस तरह की पेंटी
एक्सपर्ट का कहना है कि वजाइनल ब्लीडिंग को बिल्कुल नजरअंदाज न करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।