herzindagi
underwear for healthy vagina

Vaginal Hygiene: वजाइना की खुजली और इंफेक्शन से हैं परेशान? पहनें इस तरह की पेंटी

Female Private Part Hygiene: महिलाओं को वजाइना की साफ-सफाई के साथ सही अंडरवियर के चुनाव पर भी ध्यान देना चाहिए। वजाइनल इंफेक्शन से बचने के लिए पीरियड्स में भी स्वच्छता का ख्याल रखें।
Editorial
Updated:- 2023-09-07, 10:34 IST

Which underwear is best for Vagina: महिलाओं की हेल्थ के लिए इंटिमेट एरिया यानी वजाइना की साफ-सफाई बहुत जरूरी है। प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन और खुजली की समस्या से काफी महिलाएं परेशान रहती हैं। अक्सर महिलाएं अपनी बाहरी सुंदरता और साफ-सफाई पर तो ध्यान देती हैं, लेकिन प्राइवेट पार्ट की सफाई और स्वच्छता का पूरा ख्याल नहीं रखती है। ऐसा जानकारी के अभाव में भी होता है। अक्सर महिलाओं को वजाइना को सही तरह से साफ करने का तरीका पता नहीं होता है। इसके अलावा वजाइनल हेल्थ से जुड़ी कई जरूरी बातें भी महिलाएं नहीं जानती हैं, जिससे वे मुश्किल में पड़ जाती हैं। क्या आपको पता है कि वजाइना की खुजली और इंफेक्शन का एक कारण आपकी पेंटी भी हो सकती है? जी हां, किस तरह की पेंटी वजाइना की हेल्थ के लिए अच्छी है, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। इस बारे में कोकून फर्टिलिटी की आईवीएफ कंस्लटेंट और इंडोस्कोपिक सर्जन डॉ. राजलक्ष्मी वालावलकर जानकारी दे रही हैं।

वजाइना की हेल्थ के लिए ऐसे चुनें पेंटी (Vaginal Health Tips)

how do you maintain hygiene in a female private part

  • एक्सपर्ट की मानें तो वजाइना को हेल्दी रखने के लिए सही पेंटी का चुनाव करना चाहिए। 
  • वजाइनल हेल्थ के लिए कॉटन अंडरवियर सबसे बेस्ट रहते हैं।
  • दरअसल, कॉटन हवा में मौजूद नमी यानी मॉइश्चर को सोख लेता है, जिससे वजाइना गीला नहीं रहता है।
  • वहीं बात अगर सिंथेटिव कपड़े की पेंटी की करें, तो इसे पहनने से ज्यादा पसीना आता है और वजाइना से ज्यादा पसीना आने पर इसके गीले रहने से आपको समस्या हो सकती है। 
  • पेंटी फिट जरूर होनी चाहिए, लेकिन बहुत ज्यादा टाइट या स्किन से बिल्कुल चिपकी हुई पेंटी नहीं पहनना चाहिए। इससे फ्रिक्शन बढ़ता है और वजाइना में इचिंग हो सकती है।
  • सिथेंटिक या सिल्की कपड़े से बनी पेंटी आरामदायक नहीं होती है।

यह भी पढ़ें- वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन से बचाव के लिए महिलाएं ये उपाय आजमाएं

female hygiene after urination

  • अगर पेंटी ज्यादा टाइट होगी, तो एयर पास होने की भी जगह नहीं होगी, जिससे पसीना और नमी बढ़ जाएगा और बैक्टीरिया ग्रोथ भी बढ़ सकती है।
  • आपका अंडरगारमेंट यानी पेंटी सबसे अधिक देर तक और सबसे करीब से वजाइना के संपर्क में रहता है, इसलिए इसका साफ और सही होना बहुत जरूरी है।
  • अगर आपको किसी तरह का वजाइनल इंफेक्शन है, तो सोते समय पेंटी पहनना अवॉइड करें।
  • रोज अंडयवियर जरूर बदलें और इसे धोने के लिए सॉफ्ट डिटरजेंट का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- वेजाइना को साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।