herzindagi
image

क्या सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करने से कम हो जाते हैं प्रेग्नेंसी के चांसेज? डॉक्टर से जानें

सेक्शुअल रिलेशन को लेकर कई महिलाओं का यह मानना है कि इसके बाद यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी के चांसेज कम हो जाते हैं। क्या वाकई ऐसा है या यह केवल एक मिथ है, चलिए इस बारे में गायनेकोलॉजिस्ट से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-27, 17:56 IST

सेक्शुअल रिलेशन से जुड़ी सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। अक्सर इससे जुड़े मिथ्स पर यकीन करके महिलाएं अपनी सेहत से खिलवाड़ कर लेती हैं। इंटिमेसी से जुड़ी कई सवाल हैं, जो महिलाओं के मन में होते हैं लेकिन वे इन्हें पूछने से कतराती हैं। कंसीव करने के लिए किस वक्त पर सेक्शुअल रिलेशन होना चाहिए, पीरियड्स के वक्त सेक्शुअल रिलेशन सही है या नहीं, क्या इंटिमेट होने के बाद लेटे रहने से कंसीव करने के चांसेज बढ़ जाते हैं या क्या फिजिकल इंटिमेसी के बाद यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती हैं, ऐसी कई बातें हैं, जिनके सही जवाब महिलाएं खुद नहीं जानती हैं। इसलिए, इनमें से किसी पर भी यकीन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

कई महिलाएं मानती हैं कि इंटिमेट होने के बाद, यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है. क्योंकि इससे स्पर्म बाहर चला जाता है। क्या वाकई ऐसा है और फिजिकल इंटिमेसी के बाद यूरिन पास करना क्यों और कितना जरूरी है, इस बारे में हमने डॉक्टर से बात की और इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश की। यह जानकारी डॉक्टर अदिति बेदी दे रही हैं। वह कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन हैं।

क्या सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करने से कम हो जाता है प्रेग्नेंसी का चांस? (Does Peeing After Sexual Relation Prevent Pregnancy)

  • एक्सपर्ट का कहना है कि बेशक सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करना चाहिए। लेकिन, आपको यह समझना होगा कि इसका प्रेग्नेंट होने के चांसेज पर कोई असर नहीं पड़ता है।
  • सेक्शुअल रिलेशन के बाद, यूरिन पास करने से यूटीआई का रिस्क खत्म हो जाता है और जिन महिलाओं को यूटीआई की समस्या है, उन्हें जरूर यूरिन पास करना चाहिए।

Why You Should Pee After Sexual relation

  • यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन तब होता है, जब बैक्टीरिया आपके ब्लैडर में चले जाते हैं। ऐसे में यूरिन पास करने से, यूटीआई की संभावना कम हो जाती हैं। हालांकि, यह कोई सटीक तरीका नहीं है।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि सेक्शुअल रिलेशन के आधे घंटे के अंदर आपको यूरिन जरूर पास करना चाहिए लेकिन इससे प्रेग्नेंसी को नहीं रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद कितने दिनों तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए?

Does Peeing After Sexual Relation Prevent Pregnancy

  • दरअसल, यूरेथ्रा या मूत्रमार्ग और वजाइना दोनों बिल्कुल अलग होते हैं। सेक्शुअल रिलेशन के समय, मेल स्पर्म वजाइना में जाता है और ऐसे में आप यूरिन पास करें या न करे, इससे प्रेग्नेंट होने के चांसेज पर कोई असर नहीं होगा।
  • अगर आप प्रेग्नेंसी अवॉइड कर रही हैं, तो सेक्शुअल रिलेशन के वक्त प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
  • इंटिमेसी के बाद यूरिन पास करने से बेशक यूटीआई की संभावना कम हो सकती है। लेकिन, एसटीआई का खतरा बना रहता है। इसलिए, प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूरी है।

यह भी पढ़ें- सेक्शुअल रिलेशन के बाद महिलाएं न करें ये गलतियां, सेहत को हो सकता है नुकसान

फिजिकल इंटिमेसी से जुड़े किसी भी मिथ पर यकीन करने से पहले सही जानकारी जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है?
डॉक्टर का कहना है कि सेक्शुअल रिलेशन के बाद, यूरिन पास करने का प्रेग्नेंसी के चांसेज पर कोई असर नहीं होता है। इससे यूटीआई की संभावना कम हो सकती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।