शादीशुदा कपल्स के बीच फिजिकल इंटिमेसी जरूरी है। सेक्शुअल रिलेशन, किसी भी कपल की जिंदगी का अहम हिस्सा है। इंटिमेसी से जुड़े कई ऐसे सवाल होते हैं, जो किसी भी शादीशुदा कपल के मन में आते हैं। लेकिन, वे इस बारे में बात करने से झिझकते हैं। डिलीवरी के बाद, दोबारा सेक्शुअल रिलेशन को लेकर भी कई सारे सवाल हो सकते हैं। बेशक प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद, कुछ समय तक फिजिकल इंटिमेसी को अवॉइड किया जाना चाहिए। लेकिन, दोबारा कोई कपल कब सेक्शुअल रिलेशन की शुरुआत कर सकता है, यह जानना भी जरूरी है। प्रेग्नेंसी के समय और डिलीवरी के बाद, महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं। ऐसे में डिलीवरी के बाद, फिजिकल इंटिमेसी से पहले कई बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। बच्चे के जन्म के बाद, इंटिमेसी पर असर होता है और ऐसे में कपल का रिश्ता भी प्रभावित होता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर किसी कपल को डिलीवरी के बाद, सेक्शुअल रिलेशन के लिए कितने वक्त रुकना चाहिए। इस बारे में हमने डॉक्टर से बात की और इन सवालों के जवाल जानने की कोशिश की। इस बारे में डॉक्टर अदिति बेदी जानकारी दे रही हैं। वह, कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन हैं।
डिलीवरी के बाद कितने वक्त तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए? (How Soon Can You have Sexual Relation after having a Baby)
- एक्सपर्ट का कहना है कि डिलीवरी के बाद किसी भी कपल को कम से कम 4 से 6 हफ्ते तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए।
- अगर आप इससे भी अधिक इंतजार करना चाहती हैं या आप अभी इंटिमेसी के लिए तैयार नहीं हैं, तो बेशक आपको कुछ वक्त और रुकना चाहिए।
- डिलीवरी के बाद, वजाइना काफी सेंसिटिव और कमजोर होता है। ऐसे में 6 हफ्ते से पहले इंटिमेट होना का महिलाओं की सेहत पर बुरा असर हो सकता है।
- प्रेग्नेंसी, डिलीवरी और फिर ब्रेस्टफीडिंग के बाद, महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं। इस समय पर महिलाओं को वजाइनल ड्राईनेस महसूस हो सकती है। इसलिए, डिलीवरी के बाद कुछ वक्त तक फिजिकल इंटिमेसी को अवॉइड करना चाहिए।
यह भी पढ़ें-सेक्शुअल रिलेशन के बाद महिलाएं न करें ये गलतियां, सेहत को हो सकता है नुकसान
- डिलीवरी के बाद, महिलाओं को पहली बार फिजिकल रिलेशन में दर्द का अनुभव हो सकता है। इसलिए, थोड़ा अधिक ध्यान रखना जरूर हो जाता है।
- बच्चे के जन्म के कुछ हफ्तों तक महिलाओं को वजाइनल ब्लीडिंग और डिस्चार्ज होता है। ऐसे में सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए।
- दोबारा सेक्शुअल रिलेशन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अगर आपकी डिलीवरी नॉर्मल नहीं थी या फिर कोई कॉम्प्लिकेशन्स थीं, तो डॉक्टर आपको और अधिक इंतजार करने की सलाह दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें- लंबे समय तक फिजिकल रिलेशन ना बनाने पर महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बदलाव!
डिलीवरी के बाद, सेक्शुअल रिलेशन से पहले एक्सपर्ट की सलाह पर ध्यान दें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों