सिरदर्द एक बेहद ही आम सी स्वास्थ्य समस्या है, जिससे हर कोई गुजरता है। हम सभी लोग कभी ना कभी इसका अनुभव करते हैं। लेकिन शायद ही हम में से किसी को यह बात मालूम होगी कि सिर दर्द के भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं अगर आप सिरदर्द के प्रकार और लक्षण को समझ जाएं तो इससे इलाज करना बेहद आसान हो जाता है। आइए डॉक्टर वरुण वासिल से जानते हैं सिर दर्द कितने प्रकार के होते हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक सिरदर्द पांच प्रकार के होते हैं
टेंशन हेडेक आम प्रकार का सिर दर्द है, जिसे तनाव सिरदर्द के नाम से भी जाना जाता है। यह सिरदर्द अक्सर पूरे सिर में एक तंग पट्टी की तरह महसूस होता है। यह खास करके फ्रंट एरिया में दबाव डालता है। जब आप अत्यधिक तनाव, चिंता या मानसिक थकावट का सामना करते हैं तो यह सिर दर्द उत्पन्न हो सकता है। यह दर्द हल्के से मध्यम तीव्रता का होता है। यह बहुत ज्यादा तेज नहीं होता लेकिन परेशान करने वाला हो सकता है।
माइग्रेन शब्द से तो आप सभी वाकिफ होंगे, माइग्रेन में सिर में बहुत तेज दर्द होता है। यह तीव्र और एक तरफा सिर दर्द होता है। इसके कारण मतली उल्टी हो सकती है। व्यक्ति रोशनी और ध्वनि के प्रति संवेदनशील हो सकता है। यह आमतौर पर 4 घंटे से लेकर 72 घंटे तक बना रहता है।
क्लस्टर सिरदर्द को गंभीर सिर दर्द माना जाता है। इसके कारण आंखों में जलन और चुभन होने लगती है। आंखों से आंसू आने लगते हैं। यह आमतौर पर एकतरफा होता है और सिर के किसी एक हिस्से में दर्द होता है। इसे क्लस्टर हेडेक इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह एक खास समय के दौरान कई बार होता है।
यह भी पढ़ें-IVF ट्रीटमेंट के दौरान किन विटामिन को लेने से बढ़ सकते हैं प्रेग्नेंसी के चांस? एक्सपर्ट से जानें
साइनस के कारण भी सिर दर्द होता है। साइनस हमारे चेहरे के भीतर एक खाली स्थान है जो नाक के आसपास होते हैं, जब यह सूज जाते हैं या संक्रमित हो जाते हैं तो सिरदर्द हो सकता है।
सर्वाइकल सिरदर्द एक प्रकार का सिरदर्द है जो गर्दन के निचले हिस्से और कंधों से शुरू होकर सिर में फैलता है। इसके कारण भी काफी ज्यादा परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में हर महिला को झेलनी पड़ती हैं ये दिक्कतें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों