मानसून में क्यों बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द?

माइग्रेन का दर्द अक्सर बरसात में बढ़ जाता है, लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण मालूम है

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-08, 16:28 IST
rainy weather give me a migraine

बरसात का मौसम एक खुशनुमा रंग लाता है, चारो तरफ हरियाली, बारिश की फुहारें और ठंडी हवाएं...गर्मी आते ही लोग सिर्फ मानसून का इंतजार करते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए मानसून राहत नहीं आफत बन सकता है। दरअसल इसमें कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिन लोगों को माइग्रेन की शिकायत होती है, उन्हें खासकर परेशानी होती है। अब सवाल है कि आखिर बारिश के मौसम में माइग्रेन क्यों ट्रिगर होता है। इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की। आइए जानते हैं इस बारे में Dr Kadam Nagpal, Senior Consultant Neurologist,Salubritas

मानसून में क्यों बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द?

migraine in monsoon

मानसून के कारण आद्रता में वृद्धि हो सकती है और वायुमंडलीय दबाव में परिवर्तन हो सकता है, तापमान में उतार-चढ़ाव रक्त वाहिकाओं के संकुचन और फैलाव को उत्तेजित कर सकता है जो माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है। वहीं मानसून में एलर्जी पैदा करने वाले तत्व भी आ सकते हैं, जो इनके प्रति संवेदनशील लोगों में माइग्रेन का दौरा बढ़ा सकते हैं।उच्च आर्द्रता से शरीर में पानी की की होने लगती है, इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन प्रभावित हो सकता है,जिससे सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है। मानसून के कारण लोगों को मानसिक तनाव हो जाता है और यह भी माइग्रेन को ट्रिगर करता है।

कैसे करें बचाव

woman with scarf touching her forehead

  • एलर्जी से बचाव करें।
  • बारिश में भीगने से बचें।
  • हाइड्रेट रहें।
  • मेडिटेशन करें।
  • सही आहार लें।

यह भी पढ़ें-हेल्दी स्नैक्स भी बढ़ा सकते हैं कोलेस्ट्रोल, मिसलीडिंग फूड लेबल्स ऐसे करते हैं स्वास्थ्य को प्रभावित

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP