प्रेग्नेंसी में हर महिला को झेलनी पड़ती हैं ये दिक्कतें

प्रेग्नेंसी एक महिला के लिए बेहद सुखद पल होता है, लेकिन हर गर्भवती महिलाओं की इन समस्याओं से गुजरना पड़ता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-16, 20:36 IST
What are the  most common concerns during pregnancy

प्रेगनेंसी हर महिला के जीवन का एक बेहद अनमोल और खुशहाल वक्त होता है। इस दौरान महिलाएं जहां एक नया एक्सपीरियंस लेती हैं, एक ओर जहां अपने अंदर एक नन्हें जान के पलने का एहसास होता है तो वहीं उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको उन दिक्कतों के बारे में बताएंगे जिनका सामना प्रेग्नेंसी के दौरान अधिकतर महिलाओं को करना पड़ता है।

प्रेग्नेंसी में हर महिला को झेलनी पड़ती हैं ये दिक्कतें

प्रेग्नेंसी की शुरुआती 3 महीना में महिलाओं को उल्टी और मतली होना सामान्य है। इसे मॉर्निंग सिकनेस के नाम से कहा जाता है। कुछ महिलाओं को यह पूरे 9 महीने तक बना रहता है। यह समस्या आमतौर पर सुबह के समय अधिक होती है। इसके पीछे का कारण होता है एचसीजी हार्मोन का स्तर अचानक से बढ़ जाना।

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को थकावट सस्ती ऊर्जा में कमी महसूस होती है। दरअसल एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के स्तर में वृद्धि होती है इसकी वजह से महिलाओं को ऐसा महसूस होता है।

What is the problem of face during pregnancy

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को पीठ और कमर में काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है, जैसे-जैसे गर्भाश्य बढ़ता है, वह पीठ और कमर पर अतिरिक्त दबाव डालता है। गर्भाश्य के बढ़ने से शरीर का संतुलन बदल जाता है जिससे पीठ और कमर में दर्द हो सकता है।

महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान मूड स्विंग्स और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है, हार्मोन के स्तर में अत्यधिक बदलाव जो कि एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का स्तर बढ़ता है इस वजह से मूड स्विंग्स होता है।

यह भी पढ़ें-मोबाइल को तकिए के पास रखकर सोते हैं? हो सकता है ये नुकसान

the problem of face during pregnancy

प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादातर महिलाओं को यूटीआई का सामना करना पड़ता है। प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोंस के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट में परिवर्तन होता है, इससे महिलाओं में इंफेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ जाती है जैसे-जैसे यूट्रस बढ़ता है वैसे-वैसे इसका बढ़ा हुआ वजन ब्लैडर पर प्रेशर डालता है। ऐसे में ब्लैडर से एक साथ सारा यूरिन निकल पाना कठिन हो जाता है, बचा हुआ यूरिन ही इन्फेक्शन का कारण बन जाता है।

यह भी पढ़ें-क्या IVF ट्रीटमेंट पर कैफीन और अल्कोहल का असर पड़ता है? एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Ai


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP