herzindagi
stress effect immunity

स्‍ट्रेस और अनहेल्‍दी खाने से कमजोर हो सकती है इम्‍यूनिटी, बचने के लिए ये उपाय अपनाएं

क्‍या आप जानती हैं कि तनाव और अनहेल्‍दी फूड्स आपकी इम्‍यूनिटी को कमजोर कर ऑटोइम्‍यून डिजीज के खतरे को बड़ा सकता है।   
Editorial
Updated:- 2019-05-12, 15:45 IST

माना जाता है कि अगर आपकी बॉडी की इम्‍यूनिटी मजबूत होगी तो आप आसानी से कई तरह की बीमारियों से बच रह सकती हैं। और छोटी-मोटी बीमारियां तो आपको छू भी नहीं पाएगी। जी हां हमारी बॉडी का इम्‍यून सिस्‍टम हमें कई बीमारियों से बचाती है। लेकिन यह सिस्‍टम कभी-कभी आपके बॉडी के खिलाफ भी हो जाता है और हेल्‍दी सेल्‍स पर हमला करके टिश्‍यु को नष्‍ट करके बीमारियों का कारण बन सकती है। इस‍ स्थिति के चलते ऑटोइम्‍यून डिजीज हो सकता है। क्‍या आप जानती हैं कि तनाव और अनहेल्‍दी भोजन इसके मुख्‍य कारण है। 

हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) के अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्‍टर के.के. अग्रवाल का कहना है कि ऑटोइम्यून डिजीज अक्सर कई अन्य हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स की नकल करते हैं और इसलिए, इनके लिए सटीक निदान खोजना बहुत मुश्किल होता है। वे शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, लंबे लक्षणों को देखना जरूरी है, खासकर जब वे लंबे समय तक रहें तो जांच करवानी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: इम्यूनिटी बढ़ाएं और बीमारियों से खुद को बचाएं

stress side effects
 
क्‍या हो सकती है परेशानियां उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ में नई एलर्जी, केमिकल, फूड्स या गंध के प्रति संवेदनशीलता में वृद्धि, शक्ति की कमी, क्योंकि किसी भी बीमारी की अनुपस्थिति से इम्‍यून सिस्‍टम खुद पर हमला करने में बिजी हो जाता है, ब्रेन फॉग, और यहां तक कि चिंता और अवसाद शामिल हैं। कुछ जोखिम वाले कारकों वाले लोग दूसरों की तुलना में ऑटोइम्यून डिजीज के लिए अधिक संवेदनशील होते हैं। उन्होंने बताया कि एआईडी के कुछ उदाहरणों में मल्टिप्लेस्क्लेरोसिस, टाइप 1 डायबिटीज, रूयूमेटाइड आर्थराइटिस और क्रोनिक थायरॉयडिटिस शामिल हैं।

 

बीमारी का पता कैसे चलें

डॉक्‍टर अग्रवाल ने कहा,

"एआईडी का ब्‍लड टेस्‍ट से निदान किया जा सकता है। व्‍हाइट और रेड ब्‍लड सेल्‍स के नॉर्मल लेवल से विचलन से इसके बारे में जानकारी मिलती है। कुछ अन्य टेस्‍ट जो एआईडी को डिटेक्ट कर सकते हैं, वे सी-रिएक्टिव प्रोटीन और एरिथ्रोसाइट डिप्रेशन टेस्‍ट है। प्रत्येक एआईडी में अलग-अलग लक्षण होते हैं, इसलिए इनके ट्रीटमेंट भी अलग-अलग हो सकते हैं। जैसे के लिए सीलिएक रोग को एक ग्‍लूटेन फ्री डाइट के साथ मैनेंज करने की जरूरत होती है। अन्य प्रॉब्‍लम्‍स में चिकित्सा या दवा की जरूरत हो सकती है।"

stress weak immune

स्‍ट्रेस दूर करने के आसान टिप्‍स

ऑटोइम्यून डिजीज की रोकथाम में हमारे खाने के पैटर्न की प्रमुख भूमिका है। यह अनहेल्‍दी डाइट से बचने के लिए जरूरी है, क्योंकि प्रोसस्‍ड फूड्स न केवल सूजन पैदा कर सकते हैं, बल्कि इम्यून प्रतिक्रिया को भी बंद कर सकते हैं।
हेल्‍दी और बैलेंस डाइट पेट के हेल्‍थ और इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनाने के लिए चमत्‍कार की तरह काम करता है। विटामिन ए और डी, सेलेनियम, जिंक, ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रो-बायोटिक्‍स और ग्‍लूटामाइन जैसे आवश्‍यक पोषक तत्‍वों से भरपूर डाइट लें।

 


दिन में कम से कम 30 मिनट की एक्‍सरसाइज जरूर करें, जो शरीर के प्राकृतिक सूजनरोधी तंत्र को मजबूत करने में हेल्‍प करता है।
Source: IANS

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।