हर साल 24 अक्टूबर में ‘विश्व पोलियो दिवस’ (World Polio Day) मनाया जाता है। इसे मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य पोलियो जैसी बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है। 24 अक्टूबर के दिन को पोलियो दिवस इसलिये मनाया जाता है क्योंकि इस दिन पोलियो की वैक्सीन का आविष्कार करने वाली टीम के प्रमुख Jonas Salk का जन्म हुआ था इस वैक्सीन की कुछ बूंदें ही रोगी के लिए काफी कारगर साबित होती हैं।
'हर बच्चा हर बार' और 'दो बूंद जिन्दगी की' जैसे स्लोगन के द्वारा लोगों में पोलियो के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। Ministry of Health and Family Welfare of India की पूरी कोशिश है कि प्रत्येक बच्चे को हर बार पोलियो की दवा अवश्य पिलायी जाए। इसलिए घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जा रही है।
पोलियोमाइलाइटिस अथवा पोलियो एक infectious डिजीज है, जो वायरस के द्वारा फैलती है। पोलियो का वायरस मुंह से बॉडी में जाकर intestines पर असर डालता है। इस बीमारी का असर अधिकतर बच्चों पर होता है। पोलियो मुक्त देश बनाने के लिए भारत में अनेक स्कीम चलाई जा रही है। हम अपने बच्चे को पांच साल की उम्र तक पोलियो ड्रॉप पिलाकर और पूरी लाइफ में रोट्रावायरस की दो डोज देकर इस बात से निश्चित हो जाते हैं कि अब मेरा बच्चा शारीरिक विकलांगता की बीमारी से सेफ हो गया है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि वायरल इंफेक्शन से होने वाली यह बीमारी उम्र के किसी भी काल में समाने आकर खड़ी हो सकती है।
इसे जरूर पढ़े: महिलाओं का जीना मुश्किल ना कर दें ये ट्रॉमा
यह ऐसी स्थिति है, जो पोलिया के मरीज को ठीक हो जाने के बावजूद वर्षों बाद फिर से पोलियो से ग्रस्त कर सकती है। पोस्ट पोलियो सिंड्रोम पोलियो इंफेक्शन से से होने वाली मुश्किल समस्या है। कुछ लोगों में पोलियो ठीक हो जाने के बाद 15 से लेकर 40 वर्ष की अवस्था में मसल्स में दर्द, कमजोरी आना या फिर paralysis हो जाता है। इसी स्थिति को पोस्ट पोलिया सिंड्रोम कहा जाता है।
Image Courtesy: Youtube.com
हालांकि पोलिया संक्रामक बीमारी है, लेकिन पीपीएस के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। यह एक से दूसरे को नहीं होती। जो लोग पहले पोलियो से ग्रस्त रहे हैं, वहीं आगे चलकर इस बीमारी का शिकार बनते हैं। पोस्ट पोलियो सिंड्रोम किसी सभी उम्र में हो सकता है। इसकी वजह से कई बार बॉडी का निचला या ऊपरी हिस्सा paralysis हो जाता है। साल 1987 में World Health Organization द्वारा किये गये सर्वे में यह पाया गया है कि दुनिया भी में लगभग 12 करोड़ लोग किसी न किसी हद तक पोलियो माइलिटिस से होने वाली विकलांगता से ग्रस्त हैं।
वायरल इंफेक्शन के कारण ब्रेन की cell nerves पर असर होता है। इस कारण ब्रेन का मैसेज बॉडी के विभिन्न अंगों तक नहीं पहुंच पाता, जिसके चलते मरीज को paralysis हो जाता है। इसका मुख्य कारण cell nerves का कमजोर होना है। नर्वस सिस्टम भी होता है प्रभावित।
इसे जरूर पढ़े: रीढ़ की हड्डी से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो ये उपाय हैं रामबाण
अभी तक पीपीएस के इलाज का सही तरीका नहीं ढूंढा जा सका है, लेकिन बचाव ही इसका इलाज है। इससे प्रभावित लोगों के मसल्स में पेन होता है। उसे हर समय थकान महसूस होने लगती है। इसलिए अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शमिल करें, जिससे मसल्स एक्टिव बनी रहे। इससे ग्रस्त व्यक्ति को फिजियोथेरेपी और एक्सरसाइज भी करवाई जाती है जिससे उसकी बॉडी पार्ट एक्टिव रहें। विकलांगता की स्थिति में भी उसे एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।