
चिल्ड्रेंस डे जो 14 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन का होता है। ऐसे में हर कोई इस दिन को अच्छे से सेलिब्रेट करता है। बच्चों के लिए स्कूलों में मेला लगाया जाता है। इसमें बच्चे हिस्सा लेते हैं। साथ ही अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं। इस बार बच्चों को खुश करने के लिए आप प्यार भरी शायरी को शेयर कर सकते हैं, ताकि चिल्ड्रेंस डे का दिन खास बन सके। साथ ही बच्चे इस दिन को अच्छे से एन्जॉय कर सके। इसके जरिए आप अपने बचपन के दिनों को भी याद कर सके। आइए आर्टिकल में आपको बताते हैं उन प्यार भरी शायरी के बारे में जिसे शेयर करके आप सबको खुश कर सकते हैं।
-1762778836193.jpg)
1. खेल, कूद और हंसी का वो दौर था,
ना कोई टेंशन, ना कोई शोर था।
बाल दिवस पर दिल से दुआ है हमारी,
हर बच्चे की जिंदगी हो खुशियों से भरी।
Happy Childerns Day 2025
2. मिट्टी की खुशबू, बारिश का मजा,
कंचे, लट्टू और खेल का मजा ही निराला।
बाल दिवस पर करें याद वो पल सुहाने,
जो लौटकर फिर कभी न आने,
हमेशा उन दिनों की याद दिलाएं।
चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
इसे भी पढ़ें- चिल्ड्रेन डे के मौके पर बच्चों को सुनाएं ये कविताएं
3. ना थी फिक्र कल की, ना कोई गम आज का,
हर पल में छिपा था मजा अंदाज का।
अब तो बस यादों में वो बचपन बचा,
जहां हर खुशी थी बिना किसी वजह का।
Happy Childerns Day 2025
4. खिलखिलाते चेहरे, सपनों की उड़ान,
बचपन की यादें हैं सबसे रहे यहां।
बाल दिवस पर बच्चों को देना प्यार,
यही है जीवन का असली उपहार
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
5. बचपन की मस्ती, नटखट बातें,
हर दिन लगे जैसे नई सौगातें।
बाल दिवस पर मनाएं खुशियों का त्योहार,
क्योंकि बच्चे हैं देश के आधार।
Happy Childerns Day 2025

6. मां की कहानी थी, परियों का फसाना था,
छोटे-छोटे ख्वाबों का वो जमाना था।
हर दिन हंसी, हर पल सुहाना था,
बचपन का हर लम्हा कितना प्यारा था।
Happy Childerns Day 2025
7. हर बच्चे की मुस्कान है खुदा का नूर,
जिससे रौशन होता है ये जहांन।
बाल दिवस पर बस यही पैगाम,
हर बच्चा रहे खुश, यही है अरमान।
चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
इसे भी पढ़ें- चिल्ड्रेन्स डे पर 1 मिनट वाले स्पीच आइडिया पढ़ें यहां, शिक्षा-सुरक्षा और स्नेह से जुड़े भाषण सुनकर तालियों से गूंज उठेगा हॉल
8. बचपन की बातों में छिपा था जादू,
हर पल लगता था नया इरादा।
चिल्ड्रेंस डे पर याद करें वो कहानी,
जब दुनिया लगती थी प्यारी और सुहानी।
Happy Childerns Day 2025
9.बचपन की दोस्ती, बिना मतलब की बात,
यही थी हमारी सबसे बड़ी सौगात।
चिल्ड्रेंस डे पर करें वो यादें ताजा,
जो दिल में बसी है प्यार के साथ।
चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
10. मां की लोरी, परियों का फसाना,
हर पल में छिपा था बचपन का जमाना।
चिल्ड्रेंस डे पर याद करो वो दिन,
जब हर मुस्कान थी दिल का गहना।
Happy Childerns Day 2025

11. हर बच्चा है भगवान का तोहफा,
हर मुस्कान है उसकी निशानी।
बाल दिवस पर प्यार से कहो,
Happy Childerns Day 2025
12. मासूम हंसी और नटखट अदा,
याद दिलाती है बचपन की दास्तां।
चिल्ड्रेंस डे पर यही पैगाम,
हर बच्चे का बचपन हो शानदार।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
13. बचपन के दिन, वो मीठी बातें,
याद आती हैं आज भी रातें।
चिल्ड्रेंस डे पर करें याद वो दिन,
इसलिए हर दिन को मनाते हैं सबसे खास।
Happy Childerns Day 2025

14. न थी किताबों की टेंशन,
न थी मार्क्स की रेस,
बस मस्ती थी हर फेस,
वो बचपन था सबसे बेस्ट।
चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
15. बाल दिवस पर करें ये काम,
हर बच्चे को दें शिक्षा और नाम।
बच्चों का यह प्यारा दिन,
हर मूमेंट को बनाएं खास
Happy Childerns Day 2025
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।