herzindagi
image

Children's Day Drawing Ideas 2025: चिल्ड्रन डे पर बनाएं ये शानदार ड्राइंग, स्कूल कंपीटिशन में मिलेगा फर्स्ट प्राइज; यहां देखें आइडिया

Children's Day Drawing Competition Ideas: 14 नवंबर को हर साल चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल में अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती हैं। अगर बाल दिवस पर अगर आपका बच्चा ड्राइंग कंपीटिशन में हिस्सा ले रहा है, तो आप इस लेख में बताए गए आइडिया ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 17:57 IST

14 नवंबर को चिल्ड्रेंस डे मनाया जाता है। यह दिन बच्चों के लिए बहुत खास होता है और स्कूलों में अक्सर इस दिन ड्राइंग कंपीटिशन आयोजित किए जाते हैं। अगर आपका बच्चा इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा है और वह पहला पुरस्कार जीतना चाहता है, तो ऐसी ड्राइंग पर ध्यान दें जो जज का ध्यान तुरंत आकर्षित करे और बाल दिवस के सही मायने को बताएं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा ड्राइंग आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपके बच्चे की चिल्ड्रेंस डे के मौके पर बना सकते हैं।

इंद्रधनुष थीम पर बेस्ड बनाएं ड्राइंग

childrens day drwaing ideas

चिल्ड्रेंस डे के मौके पर आप इंद्रधनुष पर बेस्ड ड्राइंग बना सकती हैं। इसके लिए एक पेपर पर बड़ा सा इंद्रधनुष बनाएं। इसके बाद इंद्रधनुष के प्रत्येक रंग वाली पट्टी पर एक छोटा कोट या शिक्षा का अधिकार के लिए खुली किताब, खेलने के अधिकार के लिए फुटबॉल/झूला, प्यार के अधिकार के लिए दिल बना सकती हैं। फिर बच्चे को इंद्रधनुष के नीचे हाथ पकड़े खुशी से खड़े हैं या फिर आसमान में पतंगें उड़ रही हैं।

इसे भी पढ़ें- Childrens Day Speech 2025: चिल्ड्रेन्स डे पर 1 मिनट वाले आसान और दमदार स्पीच आइडिया पढ़ें यहां, शिक्षा-सुरक्षा और स्नेह से जुड़े भाषण सुनकर तालियों से गूंज उठेगा हॉल

बच्चे और विज्ञान थीम पर बेस्ड ड्राइंग

अगर आप अपने बच्चों को कुछ अलग ड्राइंग आइडिया देना चाहते हैं, तो साइंस और बच्चे के साथ का कोई आर्ट बनाएं। इसके लिए व्हाइट पेपर पर एक बच्चा रोबोट या ड्रोन के साथ खेल रहा उसकी आकृति बनाएं। है। बच्चा अंतरिक्ष यात्री का हेलमेट पहने हुए हो सकता है और अपने हाथ में एक छोटा सा ग्रह पकड़े हुए हो। बैकग्राउंड में क्रिएटिविटी दिखाने के लिए स्कूल के साथ-साथ एक स्पेसशिप या बिल्डिंग बनाएं।

बचपन की जादुई दुनिया थीम पर बेस्ड ड्राइंग

Children's Day drawing ideas

अगर आप बचपन को दिखाना चाहते हैं, तो आप व्हाइट पेपर पर बचपन की जादुई दुनिया बना सकती हैं। इसके लिए पेज पर एक बच्चा खुली किताब पर बैठा है या किताब के पन्नों से निकलकर उसकी पसंदीदा चीजें हवा में जैसे उड़ने वाली पेंसिलें, बात करने वाले खिलौने, चॉकलेट के पेड़ और गुब्बारों के बादल बना सकती हैं। इसके बाद सभी चीजों को चमकीले रंगों से भरें और गुब्बारों, सितारों आदि की आउटलाइन को डार्क करें।

खेलते हुए सीखते बच्चे पर बेस्ड ड्राइंग

Drawing ideas for kids

अगर आपका बच्चे की ड्राइंग अच्छी नहीं है, तो आप खेलते हुए बच्चे पर बेस्ड आर्ट बना सकती हैं। इसके लिए अलग-अलग समुदायों के बच्चे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर एक गोल सर्कल बनाकर खेल रहे हैं।
बैकग्राउंड में आप घेरे के बीच में एक बड़ा सा पेड़ है, जिस पर प्यार, दोस्ती और ज्ञान लिखा है। पेड़ की जड़ें किताबें पढ़ रहे बच्चों की ओर जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें- Childrens Day Poems 2025: हम थें और बस हमारें सपने, उस छोटी सी दुनियां के थे हम शहजादे... चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर बच्चों को सुनाएं ये कविताएं

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Pintrest, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।