Night shift में काम करने से ladies में बढ़ सकता है cancer का खतरा

लंबे समय तक night shift में काम करना ladies की health के लिए चिंता का विषय हो सकता है, आइए जानें कैसे।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-01-15, 13:23 IST
night shift health big

Night shift में काम करना लगभग हर किसी के लिए मुश्किल होता है। क्‍योंकि इससे हमारी body का बायोलॉजिकल क्‍लॉक बिगड़ने लगता है। जिसके चलते night shift में काम करने वाले ज्‍यादातर लोग खासतौर पर ladies बीमार रहती हैं। दोहरी जिम्‍मेदारी निभाने के चक्‍कर में वह पूरी रात काम करती हैं और दिन में भी उन्‍हें ठीक से सोने को नहीं मिलता। जिसके चलते वह बीमार रहती हैं। छोटी-मोटी बीमारी तो हर किसी को घेर सकती हैं लेकिन एक नई रिसर्च के अनुसार, Night shift में काम करने वाली ladies को cancer होने की संभावना ज्‍यादा होती है।

जी हां आजकल दुनियाभर में बहुत से से institute ऐसे हैं जहां night shift में भी काम होता है और सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में ladies भी night shift में काम करती हैं। लेकिन लंबे समय तक night shift में काम करना ladies की health के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

Night shift से cancer का खतरा

एक research के अनुसार, Night shift में लंबे समय तक काम करने से ladies में skin, breast और lung cancer होने की संभावना अधिक होती है। बतौर अध्‍ययन breast cancer का अधिक खतरा European और North American ladies में देखा गया। इस अध्‍ययन में North American, Europe, Australia और Asia के 39 लाख लोगों को शामिल किया गया था।

night shift health inside

Image Courtesy: Pxhere.com

क्‍या कहती है Research

Research के मुताबिक, अनियमित घंटों की लगातार shift से ladies में normal cancer होने का जोखिम 19 फीसदी तक बढ़ जाता है। सभी तरह के प्रोफेशन का विश्लेषण करने के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि लंबे समय तक night shift करने से नर्सों में breast cancer होने का खतरा बढ़ जाता है। Sichuan University in Chengdu, China के वेस्ट चाइना मेडिकल सेंटर में शोध के co-authors Shuailei Ma ने बताया, 'हमारी research से पता चलता है कि workplace पर night shift में काम करने से ladies में cancer का जोखिम बढ़ जाता है।'

यह अध्ययन cancer Epidemiology, Biomarker and Prevention पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। शोध में पाया गया कि जो ladies night shift में काम करती हैं, उनमें night shift में काम नहीं करने वाली ladies की तुलना में skin cancer का खतरा 41 फीसदी, breast cancer का खतरा 32 फीसदी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल cancer का खतरा 18 फीसदी बढ़ जाता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP