जिम में वर्कआउट के बाद आपकी बॉडी को एनर्जी को रिस्टोर करने की जरूरत होती है। जिस तरह वर्कआउट से पहले एनर्जी के लिए फूड पर ध्यान देने की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह एक्सरसाइज के बाद मसल्स रिकवरी की जरूरत होती है और इसलिए आपको कुछ ऐसे फूड्स का सेवन करना चाहिए, जो मसल्स रिकवरी के साथ-साथ ऊर्जा को बहाल करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप कुछ स्मूदी बना सकते हैं और वर्कआउट के बाद उनका सेवन कर सकते हैं।
वर्कआउट के बाद स्मूदी बनाने के लिए आप कुछ खास इंग्रीडिएंट्स को शामिल कर सकते हैं, ताकि उससे आपको प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट आदि पर्याप्त मात्रा में मिले। यह आपकी बॉडी की रिकवरी को स्पीड अप करने में मदद करेगा। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डायटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसी स्मूदी रेसिपीज के बारे में बता रही हैं, जो वर्कआउट के बाद मसल्स रिकवरी में मदद करेंगी-
इस पोस्ट-वर्कआउट स्मूदी से आपको प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट दोनों मिलते हैं। आप इसे एक्सरसाइज करने के करीबन आधे घंटे बाद आसानी से पी सकते हैं। इस स्मूदी में प्रोटीन पाउडर व चॉकलेट के साथ-साथ दालचीनी को एड किया जाता है, जो एक जबरदस्त फ्लेवर देता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट की एक उच्च मात्रा होती है। साथ ही इसमें एंटी- इन्फ्लैमटरी गुण भी होते हैं।
प्रोटीन रिच चॉकलेट स्मूदी की सामग्री-
इसे भी पढ़ें:स्किन पिगमेंटेशन की है समस्या तो डाइट में करें ये बदलाव
बनाने का तरीका
अगर आप वर्कआउट के बाद एक क्विक स्मूदी बनाना चाहती हैं, जो मसल्स रिकवरी में भी मदद करे तो ऐसे में आप मिल्क बनाना पीनट बटर स्मूदी बना सकती हैं। इसमें केला आपको एनर्जी प्रदान करेगा और मिल्क और पीनट बटर मसल्स रिकवरी को स्पीडअप करेंगे।
मिल्क बनाना पीनट बटर स्मूदी की सामग्री-
मिल्क बनाना पीनट बटर स्मूदी की विधि-
अगर आपने स्ट्रेंथ एक्सरसाइज की है तो ऐसे में मसल्स को रिकवर करने के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है। ऐसे में आप इस स्मूदी को बना सकती हैं। इसे कसरत के 30 मिनट बाद ले सकते हैं। खासतौर से, इंटेंस वर्कआउट के बाद, आपकी मांसपेशियों को अधिक मात्रा में प्रोटीन और कार्ब्स की जरूरत होगी।
बेरी प्रोटीन स्मूदी की सामग्री-
इसे भी पढ़ें:रोजाना सिर्फ 1 नींबू खाने से मिलते हैं ये 6 अद्भुत फायदे
बनाने का तरीका-
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।