एक दिन मैं अपने पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली शीला के घर गई। वह प्रेग्नेंट हैं और कुछ ही दिनों में उसकी डिलीवरी होने वाली है। मैंने देखा कि वह अपने घर में झाडू-पोछा लगा रही थी। यह देखकर मेरे से रहा नहीं गया और मैंने उससे पूछ ही लिया, 'अरे तू ये क्या कर रही हैं। प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन हैं और तू बैठकर झाडू पोछा लगा रही हैं।' तब उसने मुझे बताया कि ऐसा करने के लिए उसकी सास ने बोला है ताकि उसकी नॉर्मल हो। लेकिन यह बात मुझे हजम नहीं हुई। और इस बारे में मैंने लेडी डॉक्टर से बात की। अगर आप भी इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि प्रेग्नेंसी में झाडू-पोछा लगाना चाहिए या नहीं तो आपकी यह दुविधा इस आर्टिकल को पढ़कर दूर हो जाएगी।
जी हां मां बनना एक सुखद अहसास है, मगर ये जितना सुखद है उतना ही मां के लिए कष्टकारी भी है। क्योंकि इस समय हर महिला को फूंक-फूंक कर कदम रखता पड़ता है ताकी मां और बच्चे को किसी भी तरह की परेशाना का सामना ना करना पड़ें। क्योंकि छोटी सी गलती मां और बच्चे दोनों के लिए खतरा पैदा कर सकती है। ऐसे में अगर बात की जाए कि क्या इस समय प्रेग्नेंट महिला का झाड़ू या पोछा लगाना सेफ है? इस बारे मं जानने के लिए हमने डॉक्टर अर्चना से बात की। तब उन्होंने हमें बताया-
अर्चना धवन बजाज, कंसल्टेंट ऑब्स्टीट्रीशियन, गायनेकोलॉजिस्ट एंड आईवीएफ एक्सपर्ट, नर्चर आईवीएफ दिल्ली बताती हैं कि 'पहली तिमाही में झाडू पोछा लगाने से बचना चाहिए। लेकिन आखिरी तिमाही में झाडू पोछा लगाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इससे पेल्विक मसल्स की अच्छे से एक्सरसाइज हो जाती है और वह थोड़ा रिलैक्स और फ्लेक्सिबल हो जाती है, जिससे डिलीवरी में आसानी होती है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहले सिर्फ उन महिलाओं को झाडू पोछा लगाना चाहिए जो इसकी यूज टू हो। यानि वह प्रेग्नेंसी से पहले भी यह काम करती हो। इसके अलावा जुड़वा बच्चे, ब्लीडिंग की समस्या या वेजाइना के मुंह के छोटा होने या भ्रूण के नीचे होने पर बैठकर झाडू-पोछा लगाने से बचना चाहिए। इसके अलावा एक और बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि जिस समय आप यह काम कर रही हो तो आपके साथ कोई ना कोई बड़ा मौजूद जरूर होना चाहिए। ताकि कोई भी परेशानी होने जैसे बैलेंस बिगड़ने पर वह आपकी हेल्प कर सकें।'
Read more: कहीं दर्द की दवा गर्भवती और उसके बच्चे के लिए ना बन जाए 'दर्द'
प्रेग्नेंसी में झाड़ू लगाना सेफ माना है, क्योंकि इस समय आप जितना एक्टिव रहेंगी उतना ही आपके लिए अच्छा माना जाता है। क्योंकि, झाड़ू लगाने से आपके बॉडी की एक्सरसाइज होती है जो आपकी मसल्स को फ्लेक्सिबल बनाता है। लेकिन, कुछ परिस्थितियों में डॉक्टर आपको किसी भी तरह की कोई एक्टिविटी करने से मना करते हैं। जब आपमें कोई गर्भावस्था से सम्बंधित जटिलताएं हो। तब ऐसे में कोई भी काम या एक्टिविटी करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें। लेकिन इसके अलावा जो बातें हैं जिनका ध्यान प्रेग्नेंट महिला को जरूर रखना चाहिए।
Read more: ये हैं वो 5 कारण जिस वजह से प्रेग्नेंसी टाइम में जरूर पीना चाहिए आम पन्ना
मेरी तरह अब आपको भी समझ में आ गया होगा कि प्रेग्नेंसी में झाडू पोछा लगाना चाहिए या नहीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।