देश के कई हिस्सों में अभी भी जमकर बारिश हो रही है। बारिश अपने साथ बीमारियां भी लेकर आती है। खासकर, मुंबई में इन दिनों तेज बारिश लगातार लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है और इसी के साथ डेंगू, चिकनगुनिया और हेपेटाइटिस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीएमएसी की ताजा हेल्थ रिपोर्ट में बताया गया गै कि मुंबई में डेंगू, हेपेटाइटिस और चिकनगुनिया के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसके अलावा भी देश के अन्य हिस्सो में भी स्वास्थ्य विभाग इन बीमारियों से बचाव को लेकर अलर्ट है। हमें भी अपनी तरफ से बचाव के उपाय करने चाहिए ताकि संक्रमण न फैले और हम स्वस्थ रहें। इनसे बचने में कौन-से टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। चलिए, एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी, डॉक्टर श्रेय श्रीवास्तव, इंटरनल मेडिसिन, शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सिर्फ बुखार या सिरदर्द नहीं, मलेरिया की ओर इशारा करते हैं ये संकेत, न समझे मामूली
यह भी पढ़ें- डेंगू से रिकवर होने के बाद महसूस हो रही है कमजोरी? ऐसे रखें ख्याल
एक्सपर्ट का कहना है कि मलेरिया, चिकनगुनिया और हेपेटाइटिस से बचने में ये टिप्स मदद कर सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।