herzindagi
about frozen food as per ayurveda

क्या है फ्रोजन फूड्स और इसके सेवन के बारे में क्या कहता है आयुर्वेद, आप भी जानें

आइए इस लेख में जानते हैं कि फ्रोजन फूड्स क्या है और इसके सेवन के बारे में आयुर्वेद क्या कहता है।  
Editorial
Updated:- 2022-01-18, 14:25 IST

अच्छा, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि आपको किस तरह का भोजन करना पसंद है यानि घर पर बना गरमा-गरम भोजन करना पसंद है या फिर फ्रोजन फूड्स को गरम करके खाना पसंद है, तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद, आप अधिक समय लिए बिना बोलें कि घर पर बना गरमा-गरम भोजन करना पसंद है।

लेकिन, आजकल के समय कुछ ऐसे भी लोग है जो जल्दी-जल्दी में फ्रोजन फूड्स को गर्म करके खा लेते हैं और काम के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में कई फ्रोजन फूड्स होते हैं जिकसी पैकिंग सही तरीके से नहीं होती है और उस भोजन से धीरे-धीरे इंसान बीमार भी हो जाता है और उसे मालूम भी नहीं चलता है। आज इस लेख में जानते हैं कि ये फ्रोजन फूड्स क्या है और इसके अधिक सेवन से क्यों बचना चाहिए, तो आइए जानते हैं।

क्या है फ्रोजन फूड्स?

know about frozen food as per ayurveda inside

फ्रोजन फूड्स में वो खाद्य पदार्थ शामिल है जो उस समय के लिए स्टोर करके रखे जाते हैं जब वो प्राकृतिक तौर पर उपलब्ध नहीं होते हैं। जैसे- आमतौर पर ब्रोकली, मटर, भिंडी और फलियों जैसी सब्जियों को स्टोर करके रखा जाता है। इसके अलावा बाज़ार में मिलने वाले रेडी टू ईट खाद्य पदार्थ जैसे- सब्जियों के लिए तैयार करी, फ़ीस करी, पनीर करी, सरसों मसाला करी, लहसुन-अदरक का पेस्ट, आलू के चिप्स आदि सामान इस लिस्ट में शामिल हैं। ये ऐसे फूड्स हैं जिन्हें भविष्य के लिए प्रजिर्वेटिव्स के इस्तेमाल से संरक्षित किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में आटे की पंजीरी खाने से स्वाद बढ़ेगा और सेहत रहेगी दुरुस्त

पोषक तत्वों की कमी

about frozen food as per ayurveda inside

ये लगभग हम सभी जानते हैं कि ताजी सब्जियां या घर पर बना गरमा-गरम व्यंजन पोषक तत्वों से संपन्न होते हैं। लेकिन, फ्रोजन फूड्स में पोषक तत्वों की कमी हो सकती हैं। कई लोगों का भी मानना है कि फ्रीजिंग प्रोसेस में फूड की न्यूट्रशिंस वैल्यू बहुत कम हो जाती है, जिसके चलते इसके सेवन से बचना चाहिए। फ्रोजन फूड्स के पैकिंग के दौरान विटामिन सी खत्म हो सकते हैं और इसे खाते समय सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में आपको फ्रोजन फूड्स के सेवन से बचना चाहिए।

पेट ख़राब होने का डर

know about frozen food as per ayurveda inside

जी हां, अगर आपका पाचन तंत्र पहले से ही ठीक नहीं है और आप फ्रोजन फूड्स का सेवन करने जा रही हैं, तो पेट पर इसका बुरा प्रभव पड़ सकता है। कई बार फूड्स की पैकेजिंग ठीक से नहीं होती है, तो उसमें जीवाणु पैदा होने का भी डर रहता है। ऐसे में ये जीवाणु पेट के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। इसके सेवन पेट दर्द, गैस की समस्या आदि का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जितना फ्रोजन फूड्स के सेवन से बच सकते हैं उतना आपको बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:नेचुरल तरीके से आयरन लेवल को बूस्ट करने के बारे में क्या कहता है आयुर्वेद, आप भी जानें

फ्रोजन फूड्स में इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थ

शायद, आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए दें कि कई लोगों का मानना है कि फ्रोजन फूड्स को आकर्षण बनाने के लिए इनमें ब्लू-1 और रेड-3 जैसे केमिकल्स का उपयोग किया जाता है, जो सेहत के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकते हैं। कई फ्रोजन फूड्स में सोडियम की क्वांटिटी बहुत ज्यादा होती है, जो हेल्थ को बेहद नुकसान पहुंचा सकती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

know about frozen food as per ayurveda inside

  • फ्रोजन फूड्स खरीदते समय पैकेट पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। खासकर एक्सपायरी डेट को ज़रूर ध्यान से देखें।
  • फ्रोजन फूड्स पर दी गई इंग्रीडिएंट्स की लिस्ट को भी ध्यान से पढ़ें।
  • फ्रोजन फूड्स को इस्तेमाल करने से दस-बीस मिनट पहले फ्रिज से बाहर निकालें और साफ पानी में उन्हें अच्छी तरह धो लें।
  • ऐसे फूड्स को अधिक समय तक फ्रिज से बाहर न रखें। क्योंकि, जल्दी ही ख़राब हो सकते हैं।
  • कहा जाता है कि ऐसी चीजों को अच्छी तरह से गर्म करने के बाद ही भोजन में इस्तेमाल करना चाहिए।
  • ऐसे फूड्स को हमेशा ही डीप फ्रीजर में रखें और फ्रिज हमेशा ऑन रखें।

नोट: फ्रोजन फूड्स यानि पैकेट बंद फूड्स को आहार में शामिल करने से पहले आप किसी न्यूट्रिशनिस्ट या डॉक्टर से इसके बारे में जानकारी ज़रूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।