मुझे, हाई बीपी की शिकायत है, इसलिए थोड़ा सतर्क रहना पड़ता है। अक्सर ये लाइन हमें हमारे आस पास के लोगों से सुनने को मिलता है। इसे गंभीर माना जाता है, क्योंकि बीपी हाई होने से कई सारे गंभीर परिणाम हो सकते हैं। वहीं लो बीपी को लोग हलके में लेते हैं। लो बीपी है, नींबू पानी पी लो ठीक हो जाएगा। ऐसा कह कर बात को रफा दफा किया जाता है। जबकि सच यह है कि हाई बीपी की तरह ही लो बीपी भी खतरनाक हो सकता है।अगर बीपी 90/60 एमएम/एचजी से नीचे चला जाता है, तो शरी में कई तरह की दिक्कत हो सकती है। यहां तक कि यह जानलेवा भी हो सकता है। आइए इस बारे में एक्सपर्ट से समझते हैं
एक्सपर्ट के मुताबिक नॉर्मल बीपी का जो रेंज होता है वह है 120/80 एमएम/एचजी, जब 90/60 एमएम/एचजी होता है, तो इसे हाइपोटेंशन कहा जाता है। कभी कभार डिहाइड्रेश या किसी अन्य परेशान की वजह से बीपी लो हो तो चल जाता है, लेकिन अगर किसी मरीज का बीपी हमेशा 90/60 बना रहता है, तो तुरंत मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत होती है।
शरीर सुचारू रूप से चले इसके लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है। जब बीपी लो होता है, तो दिमाग तक ऑक्सीजन युक्त रक्त का संचार को हो जाता है। जब ब्रेन को ठीक से ऑक्सीजन नहीं मिलता है, तो बेहोशी, चक्कर यहां तक की स्ट्रोक भी हो सकता है। जब बीपी लो होता है, तो दिल को शरीर के अंगों तक रक्त पंप करने में परेशानी होती है, दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे हृदय गति भी रुक जाती है। कई मामलों में हार्ट फेल भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें-गले के पास खाना अटका-अटका क्यों लगता है?
किडनी को भी लगातार रक्त की जरूरत होती है। लो बीपी के कारण यहां पर भी रक्त प्रवाह बाधित हो जाती है, जिससे किडनी से संबंधित समस्याएं हो सकती है।
इसलिए बीपी लो हो, या हाई, दिल के साथ साथ शरीर के खई अंगों को नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें-Abortion के बाद ब्लीडिंग कब तक होती है? डॉक्टर से जानें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।