herzindagi
image

क्या ज्यादा वजन बढ़ने से प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है? एक्सपर्ट से जानें

मोटापा कई बीमारियों का कारण बन चुका है। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि मोटापे की वजह से महिलाओं में प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है। 
Editorial
Updated:- 2025-03-05, 18:14 IST

तेज रफ्तार जिंदगी में अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान के कारण मोटापा एक बड़ी समस्या बन गई है। ओवरवेट होने के कारण शरीर में कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। इससे खासकर महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मोटापे के कारण फिगर तो खराब होता ही है, प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ता है। कई महिलाएं अक्सर सवाल पूछती हैं कि क्या वजन बढ़ने से गर्भधारण करने में दिक्कत आती है? क्या ओवरवेट प्रेग्नेंसी की संभावना को कम कर देता है? इस विषय पर हमने एक्सपर्ट्स से बात की Dr. Chetna Jain Director Dept of Obstetrics & gynecology Cloudnine Group of hospitals, Sector 14, Gurgaon इस बारे में जानकारी साझा कर रही हैं।

क्या ज्यादा वजन बढ़ने से प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है?

overweight causing infertility in women

एक्सप्रट भी मानती हैं कि ज्यादा वजन होने से प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो सकती है। मोटापा, हार्मोनल असंतुलन, पीरियड्स की अनियमितता और ओव्यूलेशन की समस्याओं का कारण बन सकता है, जिससे गर्भधारण करना मुश्किल हो सकता है

एक्सपर्ट बताती है कि मोटापे के कारण शरीर में इंसुलिन प्रतिरोध बढ़ सकता है, जिससे टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ता है और ओव्यूलेशन प्रभावित हो सकता है। ज्यादा वजन वाली महिलाओं को पीसीओएस होने की संभावना ज्यादा होती है, जिससे प्रेगनेंसी में रुकावट आ सकती है।

अधिक वजन होने से एन एनोव्यूलेशन यानी कि ओव्यूलेशन ना होने की शिकायत हो सकती है। मोटापा एंडोमेट्रियल थिकनेस को प्रभावित करता है,जिससे भ्रूण का सही तरीके से गर्भाशय में इम्पलांटेशन हो सकता है।

एक्सपर्ट बताती हैं कि अधिक वजन वाली महिलाओं में आईवीएफ उपचार की सफलता दर कम हो सकती है।

यह भी पढ़ें-महिलाओं का प्यूबिक एरिया में फैट क्यों बढ़ता है? एक्सपर्ट बता रहे हैं कारण

कैसे करें देखभाल

being overweight causing infertility in women

  • तनाव कम करें
  • नियमित एक्सरसाइज करें
  • संतुलित डाइट लें
  • वजन घटाने और फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट से गाइडेंस लें।

यह भी पढ़ें-Female Condoms: क्या फीमेल कंडोम यूज करने से कोई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।