herzindagi
health mirror main

सेहत का आईना है आपका चेहरा, पहचानें इन 6 बीमारियों के संकेत

आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आइने के सामने खड़े होकर अपनी सेहत के बारे में जान सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-23, 17:53 IST

चेहरा एक आईना होता है यह कहावत तो शायद आपने सुनी ही होगी। जी हां आपका चेहरा आपके बारे में कई बातें बताता है। कुछ महिलाओं का चेहरा देखकर आप अंदाजा लगा सकती हैं कि वह कैसी है। यानि वह खुश है या दुखी, गुस्‍से में हैं या अच्‍छे मूड में। कई महिलाएं तो चेहरा देखकर बता देती हैं कि इंसान अच्‍छा है या बुरा। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि चेहरा आपकी सेहत का भी आईना होता है। ये शरीर में होने वाली कई बीमारियों की ओर संकेत करता है। इनमें से कुछ बीमारियां तो इतनी गंभीर होती हैं कि जिससे नजरअंदाज ना करके तुरंत डॉक्‍टर को दिखाना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आइने के सामने खड़े होकर अपनी सेहत के बारे में जान सकती हैं। तो देर किस बात की आइए हमारे साथ-साथ आप भी जानें।

चेहरे पर बाल
face hair inside

आपने देखा होगा कुछ महिलाओं के चेहरे पर बाल बहुत ज्‍यादा दिखने लगते हैं। क्‍या आप जानती हैं कि महिलाओं के होंठों के ऊपर और ठुड्डी पर आने वाले बालों की वजह थायरॉइड या हार्मोनल असंतुलन हो सकता है। इसलिए इसे इग्‍नोर ना करें और तुरंत किसी अच्‍छे डॉक्‍टर से संपर्क करें।

Read more; चेहरे की शेप से जाहिर होगी आपकी पर्सनेलिटी

डार्क सर्कल

लंबे समय तक काम करने से आंखों के थक जाने के कारण, आज के समय में ऐसी महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है जिनकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनने के पीछे नींद में कमी, ब्‍लड में आयरन की कमी और किडनी में गड़बड़ी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

चेहरे पर पीलापन
yellow eyes inside

अगर आपके चेहरे पर लंबे समय तक पीलापन बना हुआ है तो यह लिवर की बीमारी, पीलिया या एनीमिया का इशारा हो सकता है। यह परेशानी में सेहत की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि ब्‍लड की कमी के अलावा बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन का धीमा होना, लो ऑक्सीजन, विटामिन डी की कमी, ब्लड प्रेशर का लो होना आदि हो सकते हैं। इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करना बहुत जरूरी है।

चेहरे पर सूजन

चेहरे या बॉडी के किसी हिस्से में लंबे समय से बनी हुई सूजन को देख कर भी अनदेखा करना समझदारी नहीं है। कभी-कभी पूरी बॉडी में या फिर किसी अंग विशेष में सूजन आ जाती है। आमतौर पर हम इसकी अनदेखी करते हैं या फिर पेन किलर व मरहम से इसे दूर करने की कोशिश करती हैं। पर हर बार यह लापरवाही ठीक नहीं। यह सूजन बॉडी में छिपी किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकती है। चेहरे पर आने वाली सूजन, किडनी की बीमारी का संकेत हो सकती है। यह समस्या कई बार दवाइयों के साइड इफेक्‍ट के कारण होती है। अगर चेहरे की सूजन लगातार बनी हुई है तो आपको एंजियोडिमा हो सकता है।

 

सफेद दाग
white spots inside

चेहरे पर होने वाले सफेद दाग कुष्ठ रोग की तरफ इशारा करते हैं। कुष्ठ रोग बहुत गंभीर बीमारी होती है। ऐसे मामले में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा चेहरे पर होने वाले सफेद दाग कैल्शियम की कमी की ओर इशारा करते हैं। इसके अलावा आयरन की कमी और पेट में होने वाले कीड़ों की वजह से भी चेहरे पर सफेद दाग आ जाते हैं।

Read more: बैठै-बैठे नाक या कान में उंगली करने की आदत है तो फौरन छोड़ दें इसे

जबड़ों के आसपास मुंहासे

मुंहासे होना बेहद आम परेशानी हैं लेकिन महिलाओं के जबड़े के आस-पास पिंपल्‍स होना और लंबे समय तक इनका ठीक ना होना, हॉर्मोंस में गड़बड़ी, विटामिन बी की कमी या फिर पीसीओएस का कारण हो सकता है।
अगर आपके चेहरे में इनमें से कोई संकेत दिखें तो उसे हल्के में ना लें, तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।