herzindagi
image

क्या सेल्फ प्लेजर से आंखों की रोशनी प्रभावित होती है? एक्सपर्ट से जानें

सेल्फ प्लेजर एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन आज भी इसे गलत नजरों से देखा जाता है। आज भी इसको लेकर मिथक है कि सेल्फ प्लेजर आंखों की रोशनी प्रभावित करती है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से सच्चाई।
Editorial
Updated:- 2025-05-09, 19:06 IST

सेल्फ प्लेजर एक सामान्य और स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन इसको लेकर आज भी समाज में बहुत सारे भ्रम और डर फैले हुए हैं। उनमें से एक आम मिथक यह है कि सेल्फ प्लेजर करने से आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती है। इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की।  Dr. Chetna Jain Director Dept of Obstetrics & gynecology Cloudnine Group of hospitals, Sector 14, Gurgaon ने इस बारे में जानकारी साझा की है।

क्या सेल्फ प्लेजर से आंखों की रोशनी प्रभावित होती है?

masturbation and eye healrh

एक्सपर्ट का मानना है कि इसको लेकर भ्रम इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि लोग इसपर खुलकर बात नहीं करना चाहते हैं और लोग खुद को दोषी मानने लगते हैं। एक्सपर्ट बताती है कि ऐसा मानना सिर्फ एक मिथक है। इसको लेकर अक्सर डराया जाता है कि उनकी आंखें कमजोर हो जाएंगी, चश्मा लग जाएगा। ये अवैज्ञानिक धारणाएं हैं, जो मानसिक तनाव और अपराधबोध को बढ़ाती हैं।

यह भी पढ़ें-क्या सी सेक्शन डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग नहीं होती है? एक्सपर्ट से जानें

सेल्फ प्लेजर का आंखों की रोशनी से कोई संबंध नहीं

masturbation and eyes vision

विज्ञान के अनुसार, महिला हो या पुरुष, हस्तमैथुन करने से आंखों की रोशनी पर कोई असर नहीं पड़ता है। यह एक नेचुरल क्रिया है, जो तनाव कम करने, हार्मोन संतुलन बनाए रखने, और नींद को बेहतर करने में सहायक हो सकती है। एक्सपर्ट बताती हैं कि नियमित सेल्फ प्लेजर से शरीर या प्रजनन अंगों को कोई नुकसान नहीं होता है। यह सेक्‍सुअल हेल्‍थ का हिस्सा है और इससे गर्भाशय, अंडाशय या हार्मोन पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता है। अगर आंखों की रोशनी पर असर पड़ रहा है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे विटामिन ए की कमी, थकान और नींद की कमी,लैपटॉप या मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है।

यह भी पढ़ें-सिर्फ ब्लड प्रेशर ही नहीं, इन कारणों से भी होती है दिल की बीमारी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।