herzindagi
image

सिर्फ ब्लड प्रेशर ही नहीं, इन कारणों से भी होती है दिल की बीमारी

क्या आपको भी ऐसा लगता है कि दिल की बीमारी के लिए सिर्फ हाई बीपी जिम्मेदार होता है। अगर हां, तो ऐसा नहीं है, ऐसे कई कारण है जिसकी वजह से दिल के रोग पैदा होते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-25, 12:02 IST

दिल की बीमारी अक्सर जानलेवा होती है। जब हम दिल की बीमारी के बारे में सोचते हैं, तो जुबान पर हाई बीपी का नाम आता है। बेशक यह दिल का दुश्मन है, लेकिन सच्चाई यह है कि ये तो बस एक छोटी सी झलक हैं, उस बड़े खतरे की, जो चुपचाप हमारे दिल को बीमार कर सकते हैं। दिल की बीमारी एक साइलेंट किलर की तरह होती है। आजकल युवाओं के हृदय रोग के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि हम उन कारणों पर ध्यान दें, जो आपकी सेहत को खतरे में डाल सकते हैं। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की Dr Aseem Dhall, Director and Head of the department of Cardiology, Indian Spinal Injuries Centre, Vasant Kunj इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

दिल की बीमारी के छुपे हुए कारण

heart disease causesशरीर में दबी हुई सूजन

जब हम प्रोसेस्ड फूड खाते हैं, धूम्रपान करते हैं , तो हमारे शरीर में धीरे-धीरे सूजन बढ़ती रहती है। यह अंदरूनी सूजन नजर नहीं आती है, लेकिन हमारी रक्त वाहिकाओं को समय के साथ कमजोर कर सकती है, जिससे दिल की बीमारी का खतरा बढ सकता है।

अनियंत्रित डायबिटीज

जब डायबिटीज कंट्रोल में नहीं रहता है, तो हमारे दिल और पूरे संचार प्रणाली पर बहुत ज्यादा बोझ डालती है। यह रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है और दिल के रोगों का जोखिम कई गुना बढ़ा देती है।

बढ़ा हुआ वजन

मोटापा सिर्फ हमारी पर्सनालिटी को नहीं बिगाड़ता , बल्कि यह हाई बीपी और हाई कोलेस्ट्रॉल का भी कारण बनता है। दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे उसपर गैरजरूरी दबाव पड़ता है।

नींद की दिक्कत

स्लीप एपनिया जैसी नींद से जुड़ी समस्याएं हमारे शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम कर सकती हैं। जब ऐसा होता है, तो दिल को ज्यादा काम करना पड़ता है ताकि पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंच सके, जिससे दिल के रोगों का खतरा बढ़ता है।

अगर आपके करीबी परिवार में किसी को पहले दिल की बीमारी रह चुकी है, तो आपको भी इसका खतरा ज्यादा होता है।

यह भी पढ़ें-पित्त की थैली में पथरी होने से क्या परेशानियां होती हैं? एक्‍सपर्ट से विस्‍तार में जानें

दिल की बीमारी से कैसे बचें?

 heart disease unknown reason

  • खूब सारे फल, सब्जियां, साबुत अनाज,लीन प्रोटीन और हेल्दी फैट्स को डाइट में शामिल करें।
  • तली भुनी चीजों से दूरी बनाएं।
  • नियमित रूप से 30 मिनट तक एक्सरसाइज करें।
  • योग, मेडिटेशन से तनाव को कंट्रोल करें
  • समय समय पर डॉक्टर से मिलकर अपनी सेहत की जांच करवाएं।

यह भी पढ़ें- क्या स्ट्रेस की वजह से पीरियड्स में ब्लीडिंग ज्यादा हो सकती है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
दिल की बीमारी के छुपे हुए कारण?
मोटाप, शरीर में दबी हुई सूजन और नींद की कमी के कारण भी आपको दिल की बीमारी हो सकती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।