herzindagi
image

Foods For High Bp:क्या आपके बुजुर्ग माता-पिता भी हाई बीपी से हैं परेशान? इन 4 आसान उपायों से करें कंट्रोल

क्या आपके बुजुर्ग माता पिता हाई बीपी से अक्सर परेशान रहते हैं? अगर हां, तो आप ये चार उपाय अपनाकर बीपी को काफी हद तक नियंत्रित कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-08, 12:18 IST

Foods For High Bp:जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर बीमारियों का घर बनने लगता है। हाई बीपी की समस्या उनमें से एक बेहद आम लेकिन गंभीर है, जिससे अक्सर बुजुर्ग प्रभावित होते हैं। बीपी कंट्रोल करने के लिए दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन साथ-साथ कुछ नेचुरल फूड्स को डाइट में शामिल किया जाए तो ये बीपी को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आपके घर में भी बुजुर्ग मां-बाप हाई बीपी से जूझ रहे हैं, तो आप उन्हें एक्सपर्ट के बताए ये खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल कर सकते हैं। डाइट एक्सपर्ट रामिता कौर इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

ये सुपरफूड्स हाई बीपी को कंट्रोल कर सकते हैं

amla juice

आंवला जूस का सेवन करने से रक्त वाहिकाएं को मजबूत करता है, सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस में कमी आती है। आप आंवला जूस या तो बाजार से ला सकते हैं, या घर में ही तैयार कर सकते हैं।

नारियल पानी का सेवन करें, इसमें पोटेशियम अधिक होता है, जो शरीर में सोडियम के लेवल को बैलेंस करता है और ब्लड प्रेशर को कम करता है।दैनिक रूप से दिन के बीच में एक गिलास पीना फायदेमंद हो सकता है।

लहसुन का सेवन करना भी फायदेमंद साबित होस कता है। लहसुन में एलीसिन नाम का तत्व होता है ,जो ब्लड वेसेल्स को रिलैक्स करता है और ब्लड प्रेशर को घटाता है।दोपहर के खाने से एक घंटे पहले एक कली लहसुन पीसकर लें।

यह भी पढ़ें- धनिया पत्ती के डंठल को बेकार समझने की न करें गलती, इस्तेमाल में लाने से मिल सकते हैं ये फायदे

bottle-coconut-water-put-dark-background_1150-28239

अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड और फाइबर होता है, जो सूजन को कम करता है और बीपी को नियंत्रित करता है। एक चम्मच पिसी हुई अलसी को दही, सलाद, सब्जी या स्मूदी में मिलाकर दें।

इसके साथ ही कुछ हेल्दी हैबिट्स जैसे दिनभर में 3 लीटर पानी जरूर पीएं इससे हाइड्रेशन बना रहेगा और बीपी नहीं बढ़ेगा। नमक की मात्रा 1 चम्मच प्रति दिन से ज्यादा न हो। हर रोज आधे घंटे वॉक जरूर करें।

इसे भी पढे़ं:तेजी से कम करना है वजन, आज से ही छोड़ दीजिए ये 10 काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।