herzindagi
image

लिवर ट्यूमर से जूझ रही हैं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों लिवर ट्यूमर से जूझ रही हैं। उनके पति शोएब इब्राहिम ने व्लॉग के जरिए इस बार की जानकारी दी। एक्ट्रेस को शुरुआत में पेट दर्द की शिकायत हुई थी। चलिए डॉक्टर से लिवर ट्यूमर के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-16, 16:25 IST

जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर होने की जानकारी सामने आई है। शोएब इब्राहिम ने दीपिका की हेल्थ कंडीशन के बारे में अपडेट शेयर की है और फैंस से इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ मांगा है। शोएब ने बताया कि दीपिका को पहले पेट में दर्द हुआ और फिर कुछ दिन मेडिकेशन के बाद सामने आया है कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है। सीटी स्कैन में पता चला है कि दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में टेनिस बॉल के साइज जितना ट्यूमर है। इसके बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर लिवर ट्यूमर क्या होगा, इसके लक्षण और कारण क्या होते हैं और यह कितना खतरनाक है, चलिए इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। इस बारे में Dr Manoj Gupta, Head - Liver Transplant & Surgical Gastroenterology, Psri Hospital जानकारी दे रहे हैं।

लिवर ट्यूमर के लक्षण और कारण

 fatty liver home remedy

  • एक्सपर्ट का कहना है कि लिवर ट्यूमर यूं तो किसी को भी हो सकता है। लेकिन, जिन लोगों को फैटी लिवर की दिक्कत बढ़ गई है यानी लिवर सिरोसिस है, हेपिटाइटिस बी या सी है, या जो लोग डायबिटीज के शिकार हैं, उन्हें लिवर में ट्यूमर होने के चांसेज ज्यादा रहते हैं। अगर इसके लक्षणों की बात करें, तो यह आमतौर पर रूटीन टेस्ट में पता चलता है। शुरुआत में यह ए-सिम्टोमैटिक होता है यानी इसके कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। लेकिन, जब बीमारी बढ़ती है, तो कुछ लोगों को पेट के ऊपरी सीधे हिस्से में दर्द महसूस होता है, भूख लगना कम हो जाना, हमेशा थकान महसूस होना और वजन अचानक से कम होना जैसे लक्षण नजर आते हैं।
  • अगर ट्यूमर एडवांस स्टेज में पहुंच जाए, तो पेशेंट को पीलिया हो सकता है, उल्टी में ब्लड आ सकता है, काले रंग का स्टूल आ सकता है या बेहोशी होती है। अगर आपको ऐसे लक्षण हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • जिन लोगों का वजन अधिक है, डायबिटीज है, लिवर सिरोसिस है या जो एल्कोहल ज्यादा लेते हैं, उन्हें लिवर का खास ख्याल रखना चाहिए।
  • इसका पता लगाने के लिए कुछ रूटीन ब्लड टेस्ट किए जाते हैं। इसके अलावा, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड से पूरी जानकारी मिलती है।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ट्यूमर शुरुआती स्टेज में हैं, तो सर्जरी से उसे काटकर निकाल दिया जाता है या रेडिएशन से भी इसे जलाया जाता है। वहीं, अगर यह बढ़ गया है और लिवर भी खराब हो रहा है, तो लिवर ट्रांसप्लांट किया जाता है।
  • अगर ट्यूमर एडवांस हो तो कीमोथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी भी की जाती है।

यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है किन 5 चीजों को डाइट में शामिल करने से फैटी लिवर ठीक हो सकता है?

लिवर ट्यूमर से कैसे बचें?

liver detox tea at home

  • हेल्दी डाइट लें।
  • अगर आपकी फैमिली में किसी को इस तरह की दिक्कत है, तो सावधान रहें।
  • वजन और मोटापा कंट्रोल में रखें।
  • एक्स्ट्रा फैट न लें।
  • डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवाई न लें।
  • कोई भी लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

 

यह भी पढ़ें- फैटी लिवर को कम करने के लिए 2 हफ्ते तक रोज पिएं यह जूस

 

एक्सपर्ट का कहना है कि लिवर से जुड़ी किसी भी परेशानी को नजरअंदाज न करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।