herzindagi
slow Digestive System

डाइजेशन कमजोर होने के पीछे होते हैं ये 5 कारण

आजकल हर दूसरा व्यक्ति खराब पाचन तंत्र से परेशान है, आज हम आपको डायजेशन खराब होने के पीछा का 5 कारण बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-07, 15:15 IST

पाचन तंत्र हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों का एक समूह है, जो खाने को पचाने और पोषक तत्वों को अवशोषित करने का काम करता है। जब आप खाना खाते हैं तो हमारा पाचन तंत्र इसे ठीक प्रकार से अवशोषित करता है, तभी खाना हमारे शरीर में लगता है।  पाचन तंत्र कमजोर होता है तो कई तरह की समस्या हो सकती है। हालांकि आजकल भागती दौड़ती जीवन शैली के कारण हर कोई खराब पाचन से ग्रस्त है। हम इसके पांच कारण आपको बता रहे हैं।

पाचन तंत्र कमजोर होने के 5 कारण

Reasons for Weak Digestion

  • पाचन तंत्र खराब होने के पीछे का कारण है अनियमित खानपान...अगर आप बहुत ज्यादा बाहर का तला भुना मसालेदार या जंक फूड खाते हैं तो इससे आपका पाचन प्रभावित हो सकता है।
  • तनाव का भी पाचन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। तनाव के कारण पाचन तंत्र की कार्य क्षमता प्रभावित होती है, इससे कब्ज जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • कम पानी पीते हैं तो यह भी आपके पाचन को बुरी तरह से प्रभावित करता है। पानी कम होने की वजह से खाना ठीक प्रकार से पच नहीं पता है और इसके कारण पेट में अपशिष्ट पदार्थ बढ़ने लगता है। इसके कारण अपच और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स से कुछ दिन पहले होने लगता है पैरों और कमर में दर्द? जानें कारण

poor digestion

  • अगर आपके खाने में फाइबर की मात्रा कम है तो इसके कारण भी आपका पाचन प्रभावित हो सकता है। फाइबर भोजन को ठीक प्रकार से बचाने में मदद करता है और आंतों की कार्य प्रणाली को ठीक रखता है।
  • अगर आप सेडेंटरी लाइफ जीते हैं और जीवन में शारीरिक सक्रियता की कमी है तो इस कारण भी आपका पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है। सही जीवन शैली पाचन तंत्र को उत्तेजित करती है । शारीरिक सक्रियता की कमी के कारण पेट की मांसपेशियों की गतिविधि घट जाती है। 

यह भी पढ़ें-निप्पल में क्यों होता है दर्द, एक्सपर्ट से जानें कारण

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।