खुद को हेल्दी और तरोताजा रखने के लिए एक्सरसाइज करना काफी जरूरी होता है। आजकल यह हमारे रूटीन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। इसके कई फायदे हैं जैसे मोटापा कम होना, स्ट्रेस से छुटकारा मिलना और बॉडी को टोन करना वगैराह-वगैराह...हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें एक्सरसाइज करने के बाद सिर में दर्द का अनुभव होने लगता है। आखिर ऐसा क्यों होता है जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट Dr. Neha Kapoor, Associate Director & Head-Neurology, Asian Hospital, Faridabad
एक्सरसाइज करने के बाद सिर दर्द क्यों होता है?
- एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आपका शरीर एक्सरसाइज को पॉजिटिव तरीके से एक्सेप्ट करता है तो किसी तरह की परेशानी नहीं होती है लेकिन अगर आपकी बॉडी ऐसा नहीं कर रही है तो सिर में दर्द हो सकता है।
- वहीं जब आप एक्सरसाइज करते हैं तो दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है,जिससे कि ब्लड वेसल्स बड़े हो जाते हैं और इससे अधिक प्रेशर पड़ता है जिसकी वजह से सिर दर्द हो सकता है। हेवी वर्कआउट करने के बाद सिर में दर्द हो सकता है।
- एक्सरसाइज या वर्कआउट करते समय पसीना काफी ज्यादा निकलता है,इससे वाटर लॉस हो जाता है और आप डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं। शरीर में पानी की कमी होने पर ऑक्सीजन की स्पलाई ब्रेन तक ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है। इस कारण भी सिर में दर्द हो सकता है।
यह भी पढ़ें-PMS में मूड स्विंग्स के पीछे होते हैं ये 5 कारण
- अगर आप रात को ठीक प्रकार से नींद नहीं ले पाएं हैं तो भी एक्सरसाइज के बाद आपके सिर में दर्द हो सकता है। इसके कारण आप जल्दी थक भी जाते हैं।
- अगर आप धूप में वर्कआउट करते हैं तो भी सिर में दर्द हो सकता है। उच्च तापमान का असर ब्रेन पर पड़ता है,जिससे सिर में दर्द और भारीपन हो सकता है।
- अगर आप इंटेंस वर्कआउट करते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। रक्त के प्रवाह में तेजी से वृद्धि से धमनियां धधकती है जो सिर दर्द का कारण बनता है। अचानक से बीपी स्पाइक होने से सिर दर्द होने लगता है।
ऐसे करें बचाव
- एक्सरसाइज के दौरान खुद को हाइड्रेट रखें
- इंटेंस वर्कआउट करने से बचें
- नींद पूरी करने के बाद ही एक्सरसाइज करें
- धूप में एक्सरसाइज करने से बचें
यह भी पढ़ें-इन शारीरिक बदलावों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं एड्स के शुरुआती लक्षण
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों