herzindagi
how to detect hiv in early stage

इन शारीरिक बदलावों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं एड्स के शुरुआती लक्षण

एड्स एक घातक बीमारी है, पर इसके संक्रमण के साथ ही जीवन का अंत नहीं होता है। यह बीमारी एचआईवी वायरस से होती है। अगर सही समय पर इसके लक्षणों की पहचान हो, तो रोगी को सही इलाज और देख-रेख मिल सकती है। 
Editorial
Updated:- 2024-06-18, 18:54 IST

एड्स को लेकर लोगों में जानकारी कम, डर का माहौल अधिक देखने को मिलता है। जबकि इस घातक बीमारी के बारे में जानकारी का होना बेहद आवश्यक है। खासकर इसके लक्षणों (Symptoms of AIDS) के बारे में सही जानकारी का होना आवश्यक है, ताकि शुरुआती दौर में इसकी पहचान हो सके। देखा जाए तो एड्स एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन अगर समय रहते इसकी पहचान हो जाए तो जीवन स्तर में उचित बदलाव कर मरीज की जीवन अवधि बढ़ाई जा सकती है। काफी लोग एड्स के लक्षणों के बारे में नहीं जानते हैं। ऐसे में इसे समय पह नहीं पहचान पाते हैें और इसका पता लगते-लगते कई बार काफी देर हो जाती है।

गौरतलब है कि एड्स एक घातक बीमारी है, पर इसके संक्रमण के साथ ही जीवन का अंत नहीं होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एड्स से पीड़ित व्यक्ति भी सही उपचार और देख-रेख के साथ लंबे वक्त तक स्वस्थ जीवन जी सकता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि सही समय पर इसकी पहचान हो सके और इसके लिए एड्स के शुरूआती लक्षणों की जानकारी होना आवश्यक है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में उचित जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- HIV AIDS: एचआईवी एड्स से सुरक्षित रहने के लिए फॉलो करें ये 10 टिप्स

गौरतलब है कि एड्स की बीमारी, एचआईवी (Human Immunodeficiency Virus) वायरस के कारण होती है जो आपके शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को भारी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में शरीर बीमारियों से लड़ने की प्राकृतिक शक्ति खो देता है और पीड़ित व्यक्ति धीरे-धीरे असहाय हो जाता है। मालूम हो कि अभी तक इस बीमारी के लिए समुचित इलाज का ईजाद नहीं हो सका है। हालांकि, अगर सही समय पर इस घातक रोग की पहचान कर ली जाए तो चिकित्सकीय उपचार और सलाह के जरिए एड्स पीड़ित व्यक्ति की परेशानियां काफी हद तक कम की जा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं एचआईवी के शुरुआती लक्षणों (Hiv Early Symptoms) के बारे में…

बुखार

एचआईवी संक्रमण के 2-3 सप्ताह के भीतर व्यक्ति को वायरल बुखार के लक्षण नजर आ सकते हैं। इसलिए इसे सामान्य बुखार समझ कर इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें।

how to detect hiv

सिर में दर्द

एचआईवी के शुरुआती लक्षणों में लगातार सिर दर्द का बने रहना भी शामिल है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति को बिना वजह लंबे समय तक सिर में दर्द की समस्या पेश आ रही है तो उसे इस बारे में गंभीर होने की आवश्यकता है। 

रात में पसीना आना

एचआईवी संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति को रात में पसीना आने की समस्या भी पेश आ सकती है। इसलिए अगर आपको असामान्य रूप से रात में पसीना आ रहा है तो आपको सचेत होने की आवश्यकता है।

वजन कम होना

एचआईवी संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति का वजन भी तेजी से घटता है। अगर किसी के साथ बिना वजह वजन कम होने की समस्या पेश आ रही है तो उसे भी इस बारे में सर्तक होने की जरूरत है।

थकान महसूस होना

एचआईवी संक्रमण के कारण व्यक्ति को अधिक थकान भी महसूस होती है। इसलिए अगर आपको बिना शारीरिक परिश्रम किए ही थकान महसूस होती है, तो आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

how to detect AIDS

गर्दन में सूजन

एचआईवी संक्रमण के कारण लिम्फ नोड्स में सूजन की समस्या भी पेश आती है। ऐसे में इससे पीड़ित लोगों की गर्दन, कमर या बगल में सूजन दिखाई पड़ सकती है। कुछ समय बाद ये नोड्स सिकुड़ भी जाते हैं। ऐसे में शुरुआती दौर में ही ऐसे नोड्स को लेकर सजगता जरूर है।

स्किन रैशेज

एचआईवी वायरस सबसे पहले संक्रमित व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है, जिसका काफी कुछ असर त्वचा पर नजर आता है। ऐसी स्थिति में पीड़ित व्यक्ति के त्वचा पर चकत्ते, रैशेज और असामान्य निशान नजर आ सकते हैं।

इसलिए अगर किसी व्यक्ति को अपनी स्किन और शरीर में इस तरह के असामान्य बदलाव नजर आ रहे हैं तो इसे बारे में सचेत होने की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि जल्द से जल्द  एचआईवी जांच कराई जाए ताकि समय रहते इसका उपचार शुरू हो सके। उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। 

यह भी पढ़ें- क्या आप भी HIV और एड्स से जुड़े इन Myths पर करते हैं यकीन ? यहां जानें सच

 आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।