बादाम और अखरोट सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह दुनिया भर में खाए जाने वाले सबसे फेमस नट्स में से हैं। बादाम और अखरोट में हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं। इनमें प्रोटीन की भी अच्छी मात्रा होती है। इसके फायदे की बात करें तो इससे हृदय रोगों से बचाव होता है, दरअसल बादाम और अखरोट में पोटेशियम होता है जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है। वहीं वजन घटाने से लेकर याददाश्त बढ़ाने तक के लिए बादाम और अखरोट खाया जाता है।
आपने देखा होगा कि बादाम और अखरोट दोनों के ऊपर मोटे छिलके होते हैं। एक्सपर्ट, बादाम और अखरोट को रात भर भिगोकर और उनके छिलके उतारकर खाने की सलाह देते हैं। आखिर ऐसा करने के पीछे क्या कारण होता है? कुछ लोगों का तो मानना होता है कि इन छिलकों में जहरीले पदार्थ होते हैं। क्या सच में ऐसा होता है? क्या छिलके के साथ अखरोट या बादाम खाने से सेहत को नुकसान होता है? यह जानने के लिए हमने हेल्थ कोच और न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका सहरावत से बातचीत की। आइए जानते हैं उनका इस बारे में क्या कहना है।
View this post on Instagram
डॉक्टर प्रियंका सहरावत कहती हैं कि इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है। दरअसल बादाम और अखरोट के छिलके में जहर नहीं बल्कि एक कंपाउंड होता है, जिसे हम फाइटिक एसिड के नाम से जानते हैं। यह कंपाउंड नट्स को एनवायरमेंट से होने वाले नुकसान से बचाता है। इंसान के लिए यह बिल्कुल भी टॉक्सिन की तरह एक्ट नहीं करता है। बादाम और अखरोट को भिगोकर खाने का मतलब बिल्कुल भी यह नहीं होता है कि वह जहरीले हैं,बस ये तरीका इसलिए अपनाया जाता है ताकी फाइटिक एसिड की मात्रा को कम किया जा सके और आपको नट्स का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
यह भी पढ़ें-पीरियड के बाद वेजाइना में होती है खुजली? छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
नट्स को बिना भिगोए खाने से क्या होता है?
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप छिलके के साथ नट्स का सेवन करना चाहते हैं तो भी आप कर सकते हैं इसका कोई नुकसान नहीं है, हालांकि जो आपने अन्य फूड्स से विटामिन या मिनरल्स लिए हैं, ये उन्हें अवशोषित होने से रोकने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।