इरफान खान के बाद अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस ने खुद को कैंसर होने की बात का खुलासा किया है। जी हां एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने खुद को कैंसर होने की बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। सोनली ने बताया है कि उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर हुआ है और इसके इलाज के लिए वह इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं।
बुधवार को सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर साफ किया कि कैसे वह इस बीमारी से जूझ रही हैं और इस दौरान उनके दोस्त और परिजन उनका पूरी तरह साथ दे रहे हैं। इस खतरनाक बीमारी के बाद भी सोनाली बेंद्रे ने अपने परिवार और दोस्तों का इस दौरान सपोर्ट करने के लिए पूरा शुक्रिया अदा किया है।
बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से गुजर रही हैं। इस बात खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे पिछले कई सालों से लाइमलाइट से दूर हैं। उन्हें ''सरफरोश'', ''हम साथ-साथ हैं'' और ''लज्जा'' जैसी चर्चित फिल्मों में यादगार अभिनय के लिए जाना जाता है। सोनाली बेंद्रें ने अपने अकाउंट पर लिखा है कि कई बार जिंदगी आपको ऐसे मोड़ पर ले आती है जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होता है। मुझे हाईग्रेड कैंसर डायग्नोज हुआ है जिसके बारे में कोई ख्याल तक नहीं था। मेरे दोस्त और परिवार के लोग साथ हैं और मुझे सहारा दे रहे हैं। इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मैं न्यूयॉर्क में हूं। मैं इस लड़ाई को लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
Read more: कैंसर मरीजों को ज्यादा जिंक लेने से बचना चाहिए नहीं तो कम हो सकती हैं उनकी ताकत
सोनली ने लिखा हैं कि, 'इससे निपटने के लिए तुरंत ऐक्शन लेने से बेहतर कोई तरीका नहीं था। इसलिए अपने डॉक्टरों की सलाह पर मैं न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हूं। हम सकारात्मक रहें और मैं हर कदम पर लड़ने को तैयार हूं। मुझसे जिससे बहुत हेल्प मिली वह बीते कुछ सालों में मिलने वाला प्यार और सपॉर्ट है, जिसके लिए मैं आभारी हूं। मैं इस जंग में आगे बढ़ रही हूं यह जानते हुए कि मेरे पीछे मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है।' जैसे ही सोनाली ने इस गंभीर बीमारी का खुलासा किया, उनके फैंस हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सोनाली बेंद्रे से पहले एक्टर इरफान को लेकर बुरी खबर सामने आई थी। उन्हें ब्रेन की बीमारी है। वो इस समय लंदन में इलाज करवा रहे हैं। कई सितारे इस बीमारी से जंग लड़कर मिसाल बन चुके हैं। मनीषा कोइराला, लीजा रे और युवराज सिंह ने कैंसर से कामयाब जंग लड़ी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों