अभिनेता इरफान खान को दुर्लभ न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हो गई है। इलाज के लिए वह विदेश में हैं। अपने अभिनय से करोड़ों दिलों पर छाप छोड़ने वाले इरफान ने इस जानलेवा बीमारी से जूझने का संकल्प लेते हुए कहा कि 'इस बीमारी का मुकाबला कठिन है, लेकिन करीबी लोगों ने उन्हें लड़ने की हिम्मत दी है। महिलाओं को इस बीामरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकी आप खुद को या अपनी फैमिली को इस बीमारी से दूर रख सकें। आइए इस जानलेवा बीमारी के बारे में विस्तार से जानें।
न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक दुर्लभ बीमारी है। यह endocrine glands (इंडोक्राइन ग्लैंड) से जुड़ी है, जो बॉडी में हार्मोन का स्राव करते हैं। इन glands में पाई जाने वाली विशेष प्रकार की endocrine सेल्स के अनियंत्रित बढ़ने से इसका ट्यूमर बनता है।
एक लाख में से महज 5 लोगों को होने वाला न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर वास्तव में दुर्लभ बीमारी की श्रेणी में आता हैं। इस बीमारी की अगर समय पर पहचान ना हो पाये तो यह घातक कैंसर का रूप ले लेती है। इसकी शुरुआत बॉडी में ट्यूमर बनने से होती है। वैसे तो यह बीमारी लाइलाज नहीं है लेकिन अगर समय रहते इसका पता नहीं चला तो जानलेवा हो सकती है।
Read more: पेट में गैस का कारण बनते है ये 12 फूड्स, तुरंत इन्हें बदल दें
आनुवांशिक- यह दुर्लभ बीमारी कई मायनों में आनुवांशिक भी हो सकती है। अगर मां-बाप में से इससे कोई पीड़ित है तो बच्चे को भी होने की आंशका रहती है।
कमजोर इम्यूनिटी- कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इस बीमारी के होने की आंशका बहुत ज्यादा होती है।
ज्यादा धूप में रहना- ज्यादा धूप में रहने से सूरज की पराबैंगनी किरणों का असर बॉडी पर पड़ता है जो बीमारी का खतरा बढ़ाती है।
अब सवाल यह उठता है कि endocrine cells कहां होते है। तो हम आपको बता दें कि पीयूष ग्रंथि, ऐड्रीनल, थायरॉयड, पैराथायरॉयड, टेस्टिस ओवरी, पिनियल, थाइमस में होते है।
हर न्यूराइंडोक्राइन ट्यूमर का रूप नहीं होता, कई बार यह ट्यूमर कैंसर नहीं होता है। न्यूरोएंडोक्राइन बॉडी के फेफड़े, gastrointestinal tract ट्रैक यानी पेट और intestine में होती हैं। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के कई ग्रेड होते हैं। ग्रेड एक और दो नॉर्मल हैं। वहीं, ग्रेड 3 सबसे ज्यादा खतरनाक है। इस ग्रेड में ये कैंसर का रूप ले लेता है। अगर ग्रेड 3 का ट्यूमर है तो इसके लिए कीमोथेरेपी दी जाती है। ये ट्यूमर सिर्फ दिमाग ही नहीं बल्कि फेफड़े, पेट, पेनक्रियाज और आंतों में भी हो सकता है।
अगर आपको ऐसा कुछ अनुव होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।