थकान और डिप्रेशन से परेशान हैं तो ये खास चाय ट्राई करें

अगर आप आलस, थकान और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से परेशान है तो घबराने की जरुरत नहीं है। माचा चाय आपकी इन समस्याओं को आसानी से दूर कर सकती है। 

matcha tea main

लगभग हर कोई अपने दिन की शुरुआत 1 कप चाय के साथ करना चाहता है। देखा गया है कि जब तक उसे चाय नहीं मिलती, तब तक उसके शरीर से आलस और थकान नहीं जाता है। उसको इतना लालच रहता है कि वह सोचता है, अगर 1 कप चाय मिल जाती तो सारी थकान दूर हो जाती। ऐसे में इन सभी समस्याओं का उपाय अगर 1 चाय ही हो तो इससे अच्छी बात आपके लिए कोई और हो नहीं सकती है। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि एक शोध से सामने आई है कि जापानी 'माचा चाय' पीने से आप तनावमुक्त रह सकती है। और साथ ही यह आपकी थकान और दिनभर के डिप्रेशन को दूर कर देती है।

matcha tea inside

जी हां जापान की कुमामोतो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च की है। यह रिसर्च कुछ चूहों पर की गई है। रिसर्च के अनुसार माचा चाय में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो स्ट्रेस, डिप्रेशन और चिंता जैसी मानसिक समस्याओं को दूर करने में आपकी बहुत मदद करते है। रिसर्च में शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष पाया कि जिन चूहों ने माचा पाउडरया उसका अर्क खाया उनमें स्ट्रेस और तनाव के व्यवहार में काफी बदलाव दिखाई दिया। उनमें तनाव और चिंता का स्‍तर सामान्य रुप से कम होता दिखाई दिया।

इसे भी पढ़े: चोट में फौरन आराम देती है घर में आसानी से मिल जाने वाली ये 9 चीजे

शोधकर्ताओं के निष्कर्ष की माने तो माचा चाय में पाए जाने वाले तत्व डोपामीन डी1 रिसेपटर्स और सेरोटोनिन 5-HT1A शरीर के रिसेप्टर्स को एक्टिवेट कर देता है। जिससे शरीर की थकान और चिंता जैसे व्यवहारों में बदलाव दिखाई देता है। डी1 रिसेपटर्स और सेरोटोनिन 5-HT1A केमिकल स्ट्रेसफुल संतुलन से संबंधित होती है।

matcha tea inside

इस रिसर्च के प्रोफेसर युकी का कहना है कि 'माचा चाय के संबंध में हमें और शोध करने की जरुरत है। आगे कहा कि हमारी रिसर्च इस बात की सफलता है कि सालों से औषधियां जिस रुप में इस्तेमाल की जा रही है माचा उसमें से हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में माचा चाय सभी की हेल्थ के लिए हेल्पफुल होगी'।

इसे भी पढ़े: Liver Health: आयुर्वेद में छिपा है आपकी लिवर की सेहत का राज

क्‍या है माचा चाय

माचा चाय जापानी चाय है। यह कैमिलिया सिनेन्सिस नाम की चाय पत्तियों के बीज जैसी होती है। इस चाय को तैयार करने के लिए लंबी प्रक्रिया होती है। माचा चाय ना तो ग्रीन टी जैसी है और ना ही आपको इसमें T-bags या brio form मिलते है। माचा चाय पौधे अमूमन छायादार जगहों पर उगाए जाते हैं।

माचा चाय के फायदे

मानसिक परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ माचा चाय आपको कैंसर और मोटापे जैसी बीमारियों से बचाने में भी मदद करती है। इस चाय में कैंसर से लड़ने की ताकत भी होती है। अगर 3-4 महीने तक इसे रोजाना पीया जाएं तो बॉडी का फैट भी कम कर सकती है। जी हां माचा चाय पीने से आपकी बॉडी का फैट भी तेजी से कम होता है।तो देर किस बात कि आप भी इस स्‍पेशल चाय को आज ही ट्राई करें और तनाव के साथ-साथ मोटापे को भीकहें छूमंतर।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP