आज हर दूसरा व्यक्ति डायबिटीज से परेशान हैं। हालांकि डायबिटीज के लिए बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान को दोषी माना जाता है। लेकिन एक नई रिसर्च के अनुसार एयर पॉल्यूशन के कारण भी आपको डायबिटीज हो सकती है। रिसर्च से पता चला कि एयर पॉल्यूशन के कम लेवल से भी इस बीमारी के पनपने की आशंका बढ़ जाती है, आइए जानें कैसे।
पॉल्यूशन से भी हो सकती है डायबिटीज
डायबिटीज को मुख्य रूप से लाइफस्टाइल से जुड़ी होती है। इसके कारकों में डाइट और सुस्त लाइफस्टाइल शामिल हैं। लेकिन सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन की रिसर्च में कहा गया है कि पॉल्यूशन भी डायबिटीज होने में बड़ी भूमिका निभाता है। जी हां माना जाता है कि पॉल्यूशन की वजह से आपको फेफड़ों पर असर पड़ता है लेकिन नई रिसर्च के अनुसार इससे आपमें डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है।
क्या है डायबिटीज?
हमारी बॉडी को काम करने के लिए आवश्यक शक्ति ग्लूकोज से मिलती है। जो ग्लूकोज हम खाती हैं उसे एब्जॉर्ब करने के लिए इन्सुलिन की जरूरत है जो पैनक्रियास से निकलती है। डायबिटीज वह अवस्था है जब बॉडी में ग्लूकोज की मात्रा इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि पैनिक्रयास इन्सूलिन नहीं बना पाता है।
क्या कहती है रिसर्च
रिसर्च के निष्कर्ष में सामने आया कि 2016 में दुनियाभर में पॉल्यूशन की वजह से डायबिटीज के 32 लाख नये मामले सामने आये। ये उस साल दुनियाभर में डायबिटीज के कुल नये मामलों का करीब 14 प्रतिशत हैं। अनुसंधान के अनुसार यह बात पता चली कि पॉल्यूशन बॉडी में इंसुलिन के प्रोडक्शन को रोकता है इससे बॉडी में ब्लड शुगर को शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी एनर्जी में नहीं बदल पाता। वेटरन्स अफेयर्स क्लीनिकल ऐपिडेमियोलॉजी सेंटर के वैज्ञानिकों के साथ काम करने वाले अनुसंधानकर्ताओं ने 17 लाख अमेरिकी पूर्वसैनिकों से जुड़े आंकड़ों पर अध्ययन किया जिन्हें पहले कभी डायबिटीज की शिकायत नहीं रही।
अमेरिका में हुए एक नये अध्ययन के अनुसार 2016 में डायबिटीज के सात नये मामलों में एक मामले के लिए एयर पॉल्यूशन जिम्मेदार रहा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों