herzindagi
image

चेहरे पर दिखने वाले ये 5 लक्षण चीख-चीखकर देते हैं किडनी खराब होने का संकेत

किडनी हमारे शरीर का एक जरूरी हिस्सा है। इसमें खराबी हो जाए, तो बात जान पर बन आती है। हम आपको 5 ऐसे लक्षण बता रहे हैं, जो किडनी खराब होने पर चेहरे पर नजर आते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-16, 00:39 IST

किडनी हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है। यह हमारे शरीर की सफाई का काम करती है। किडनी न सिर्फ शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकलती है, बल्कि नमक पानी का संतुलन बनाए रखना, विटामिन डी को एक्टिव करने, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करती है। लेकिन जब किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो इसका असर पूरे शरीर पर दिखने लगता है। खासकर चेहरे पर अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं। अक्सर हम इन्हें नजरअंदाज करते हैं।लेकिन यह किडनी डैमेज की शुरुआती चेतावनी हो सकती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में पांच ऐसे अहम संकेत बता रहे हैं, जो बताते हैं कि आपकी किडनी खतरे में है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं।

 किडनी खराब होने पर नजर आते हैं ये लक्षण

अगर आपके चेहरे पर लगातार सूजन बना हुआ है,तो आपको समझना चाहिए कि शायद आपकी किडनी में कोई दिक्कत है। दरअसल किडनी का काम शरीर से अतिरिक्त पानी और नमक को बाहर निकलना होता है, लेकिन जब यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है, तो शरीर में फ्लूइड जमने लगता है,जिससे चेहरे पर सूजन आ जाती है। खासकर आंखों के नीचे और गालों पर।

main (7)

आप अच्छी नींद ले रही हैं और फिर भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल बन रहे हैं, तो यह सिर्फ थकान नहीं बल्कि किडनी की खराबी का संकेत है।जब किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो शरीर में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं,जिस वजह से आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई देते हैं।

इसके अलावा त्वचा पर खुजली और चक्कत्ते दिखाई दें, तब भी यह किडनी डिजीज की तरफ इशारा करता है। किडनी सही से काम नहीं कर रही होती है,तो शरीर में वेस्ट जमा होने लगता है।

 यह भी पढ़ें-इंसुलिन हाई होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

mn (1)

अगर आप के त्वचा पर पीलापन या हल्का ग्रे या भूरापन दिखाई दे रहा है तो यह भी किडनी खराब होने का संकेत है। किडनी खराब होने पर शरीर में टॉक्सिंस और विषैला पदार्थ जमा होते हैं, जिससे स्किन के रंग पर असर पड़ता है।

कुछ मामलों में जब किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर देती है, तो स्किन पर फफोले भी बन सकते हैं।खासकर हाथ पैरों और चेहरे पर। यह फफोले बाद में सूखने के बाद पपड़ी बनकर झड़ जाते हैं और स्किन पर दाग छोड़ देते हैं।

 यह भी पढ़ें-ब्रश करने पर मसूड़ों से निकल आता है खून? हो सकती हैं यह वजह

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।