आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोगों की हेल्थ खराब हो रही है। महिलाएं तो घर और बाहर की दोनों जिम्मेदारियों के चलते इतना बिजी रहती हैं कि अपनी हेल्थ को नजरअंदाज कर देती हैं। खुद पर ध्यान न देने से महिलाओं का वजन बढ़ रहा है। ज्यादा देर बैठे रहने के कारण फैट आमतौर पर बॉडी के निचले हिस्से यानि टांगो में जमा हो जाता है जिस वजह से पूरी बॉडी बेडौल लगती है। इसके अलावा ज्यादा वजन होने के कारण टांगों और घुटनों पर असर पड़ता है और वह कमजोर होने लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी एक्सरसाइज लेकर आए हैं जिन्हें करने से न केवल टांगों की चर्बी को कम किया जा सकता है बल्कि इन्हें रोजाना करने से उनमें मजबूती भी आती है। अगर आप भी टांगों की चर्बी से परेशान हैं तो आज हम आपको यास्मीन कराचीवाला की बताई कुछ एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं। इन एक्सरसाइज के बारे में खुद सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके बताया है।
सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर और पिलाटेस एक्सपर्ट यास्मीन कराचीवाला को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। कैटरीना की टोंड बॉडी और आलिया के माइंडब्लोइंग ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करने के अलावा वह भारत में पिलाटेस को लाने और फेमस बनाने वाली पहली फिटनेस ट्रेनर भी हैं। इसके अलावा अपने फैन्स को फिटनेस के प्रति इंस्पायर करने के लिए यास्मीन इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फिटनेस से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
पैरों के लिए वर्कआउट
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से यास्मीन ने जिम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें पैरों की एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''पैरों के लिए वर्कआउट करना बॉडी के अन्य अंगों की तरह ही जरूरी होता है। बॉक्स जंप से लेकर वॉल पुल थरलूप और स्क्वाट थ्रस्ट और डेडलिफ्ट तक यह 4 एक्सरसाइज 25 रेप्स और 3 सेट्स को पैरों को मजबूत बनाने के लिए महसूस करें।'' ये एक्सरसाइज बट, हिप्स और एब्स के लिए बहुत अच्छी होती हैं और साथ ही यह पीठ की समस्याओं वाली महिलाओं के लिए भी आदर्श हैंं। पैरों को न केवल चलने, कूदने और संतुलन बनाने में मदद मिले बल्कि रोजमर्रा की एक्टिविटी का आनंद लेने के लिए शरीर को भी सहारा मिले।
इसे जरूर पढ़ें:टांगों को आकर्षक और पतली बनाने के लिए घर पर ही करें ये 5 एक्सरसाइज
लेग्स एंड हिप्स के लिए एक्सरसाइज
इस वीडियो में भी यास्मीन पैरों की एक्सरसाइज के बारे में बता रही हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, ''मेरे पास आज आपके लिए एक बहुत ही रोमांचक वर्कआउट है, यह आपके पैरों को टोन करने और हिप्स को शेप देने वाली है। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? 15 सेकंड रिलैक्स के साथ 45 सेकंड के लिए एक्सरसाइज करें। 3-5 राउंड के लिए दोहराएं।'' इसमें वह 6 तरह की एक्सरसाइज के बारे में बता रही हैं जिसमें-
- सूमो स्क्वाट होल्ड-एंकल टच + हील लिफ्ट
- नैरो ब्रिज + फ्रॉग ब्रिज
- वाइड स्क्वाट से लेकर प्लैंक और जंप तक
- फ्रंट लंजेस टू साइड लेग लिफ्ट
- फायर हाइड्रेंट ऑन फोर आर्म्स
- डबल पल्स सूमो स्क्वाट जंप
आगे उन्होंने लिखा, ''आशा है कि आप लोग इस वर्कआउट का आनंद लेंगे। अपनी वर्कआउट तस्वीरों को हैशटैग #WorkoutWithYasmin के साथ शेयर करें और मुझे टैग करें। आइए फिट रहने के लिए अपने और अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करें।'' आप इस वीडियो को देखकर आसानी से इन एक्सरसाइजेज को कर सकती हैं।
टांगों की सुपर आसान एक्सरसाइज
इस वीडियो में भी यास्मीन को पैरों की एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''6 आसान पैरों की एक्सरसाइज! अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद, आपको एक्टिव और फिट रखने के लिए एक सुपर आसान एक्सरसाइजेज। इसमें मैंने आपको एक्सरसाइज करके दिखाया है।'' इन 6 एक्सरसाइजेज में शामिल हैं-
- डबल पल्स प्रिजनर स्क्वाट - 3 सेट x 20 रेप्स
- डिक्लाइन बट ब्लास्टर- 3 सेट x 20 रेप्स
- अल्टरनेट कर्टसी लंज- 3 सेट x 20 रेप्स
- ग्लूट ब्रिज पल्स- 3 सेट x 40 रेप्स
- हिप लिफ्ट के साथ साइड क्लैम्स- 3 सेट x 20 रेप्स
- स्क्वाट जैक टचिंग फ्लोर- 3 सेट x 20 रेप्स
पैरों के लिए तबाता एक्सरसाइज
इस वीडियो में यास्मीन को पैरों को मजबूत और फैट को कम करने के लिए तबाता एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''कुछ #WeekendMotivation की आवश्यकता है? यहां मेरे फेवरेट लेग रूटीन में से एक दिया गया है। मुझे #LegDay पसंद है, क्या तुम्हें नहीं? तबाता: विचार यह है कि आप 40 सेकंड के लिए एक्सरसाइज करें और 20 सेकंड का एक्टिव रेस्ट लें। बीच में 60 सेकंड के ब्रेक के साथ 3-5 सेट करें।'' इस वीडियो को देखकर आप ये 4 एक्सरसाइज कर सकती हैं-
- केटलबेल गोबल स्क्वाट
- KB केटलबेल नीलिंग स्क्वाट
- थरलूप फ्रॉग रेसेस ऑन बॉल
- डीप स्क्वाट थ्रस्ट
यास्मीन की इन एक्सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल करके आप अपनी टांगों को पतला और मजबूत बना सकती हैं। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों