यूं तो आजकल की महिलाएं अपनी हेल्थ और फिटनेस के प्रति बहुत ज्यादा जागरूक हो गई हैं। इसके लिए वह अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखती हैं और उनके रूटीन में फिटनेस भी शामिल होता है। लेकिन फिर भी उनकी कुछ आदतें उनकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है। जी हां कुछ महिलाएं सुबह उठने के कुछ आदतें अपनाती हैं जिससे उन्हें सारी उम्र पछताना पड़ सकता है। आइए जानें महिलाओं की सुबह की कौन सी 3 आदतें उनकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है।
कई महिलाओं को आदत होती है कि वह सुबह उठकर मोबाइल में व्हाट्सप, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर तथा कई तरह की नोटिफिकेशन चेक करती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि सुबह जब हम उठती है तो हमारी आंखें बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है। ऐसे में अगर आप मोबाइल की तेजी रोशनी आंखों पर पड़ेगी तो वो खराब हो जायेगी।
सुबह की जल्दी में ज्यादातर महिलाएं ठीक से ब्रेकफास्ट नहीं करती हैं या बिल्कुल भी नाश्ता नहीं करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दिन की शुरुआत ब्रेकफास्ट से करने से आपको पूरा दिन फिजिकली और मेंटली एनर्जी मिलती रहती है जो आपकी बॉडी और रूटीन दोनों के लिए बहुत जरूरी है।
Read more: नींद की गोली से भी ज्यादा असरदार है यह 1 घरेलू नुस्खा, 5 मिनट में लाता है गहरी नींद
सुबह उठते ही कई महिलाएं तुरन्त ब्रश करने लगती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आंखों की तरह ही सुबह के समय मसूड़े भी सेंसिटिव हो जाते हैं। इसलिए पहले थोड़ा 1 या 2 गिलास ठंडा पानी पी लें और उसके बाद ब्रश करें। लेकिन ध्यान रहें कि आपको रात को सोते समय ब्रश करके सोना हैं।
अगर आप भी एनर्जी से भरपूर रहना चाहती हैं तो सुबह उठने के बाद इन 3 कामों से बचें।
Image Courtesy: Pxhere.com and Imagebazaar.com
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।