खाने से पहले Deep Breath करने पर क्या होता है?

क्या आप खाना खाने से पहले गहरी सांस लेते हैं? अगर नहीं, तो आज से ही शुरू कर दें, इससे आपकी सेहत को कई सारे लाभ मिल सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-05, 12:39 IST
breathing before eating

खाना हम सभी खाते हैं लेकिन बहुत कम लोग खाने पीने से जुड़े रूल्स को फॉलो करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं जिसे खाने से पहले फॉलो किया जाए तो आपके स्वास्थ्य और भोजन के अनुभव को बेहतर बना सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट लवलीन कौर बताती हैं कि खाना खाने से पहले डीप ब्रीद करना बेहद जरूरी होता है। यह एक सरल और प्रभावी तरीका है जो आपकी सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं खाने से पहले डीप ब्रीद करने के क्या फायदे होते हैं।

खाने से पहले Deep Breath करने पर क्या होता है?

Benefits of deep breathing before having lunch

  • खाने से पहले डीप ब्रीद करने से आपका शरीर शांत अवस्था में होता है। शरीर को आराम मिलता है और इससे पाचन तंत्र सक्रिय होता है। यह पाचन एंजाइमों के उत्पादन को बढ़ाता है जिसे खाना बेहतर तरीके से पचता है।
  • गहरी सांस लेने से तनाव हार्मोन की मात्रा कम होती है तनाव और चिंता में कमी आती है। इसे आप खाने का आनंद आराम से उठा पाते हैं।
  • गहरी सांस लेने से आप खाने के प्रति अधिक सतर्क बनते हैं। यह आपको माइंडफूलनेस के साथ खाना खाने के लिए प्रेरित करता है। इससे खाने के स्वाद का बेहतर अनुभव करने में भी मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें-Morning Vs Evening Walk :किस वक्त वॉक करने से कम होता है वजन?

  • डीप ब्रीद करने से रक्त प्रवाह बढ़ता है,ऑक्सीजन की सप्लाई आपके सेल्स तक पहुंचती है इससे आपका शरीर भोजन से पोषक तत्वों का बेहतर तरीके से अवशोषण होता है।

खाने से पहले ऐसे लें गहरी सांस

encouraging clients practice mindful eating as generative ai

  • सीधी स्थिति में आराम से बैठ जाएं।
  • धीरे धीरे नाक के माध्यम से गहरी सांस लें।
  • धीरे धीरे मुंह से सांस छोड़ें
  • कम से कम इस प्रक्रिया को 6 बार दोहराएं।

यह भी पढ़ें-योगासन करने से पहले और बाद में इन बातों का रखें खास ख्याल, फिट रहने में मिलेगी मदद

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP