नेहा कॉफी लवर है। मगर वजन ज्यादा होने की वजह से वह अपनी फेवरेट कॉफी को ज्यादा नहीं पी पाती। अपना वजन कम करने के लिए वह कभी नींबू को पानी में मिला कर पीती हैं तो कभी ग्रीन टी की चुस्कियां लेती हैं। मगर, वजन कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
नेहा की तरह वजन कम करने के लिए आप भी इस तरह के कई नुस्खों को अपनाती होंगी। मगर, क्या आपको पता है कि वजन को कंट्रोल करने के लिए कॉफी का सहारा ले सकती हैं। वैसे तो बाजार में ग्रीन कॉफी उपलब्ध है जो वेट लॉस के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प मानी गई है। मगर आप चाहें तो ब्लैक कॉफी की मदद से अपने शरीर को मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ा सकती हैं, जो वजन को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है।
डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट कविता देवगन कहती हैं, 'कॉफी में नींबू डालकर पीने से मेटाबॉलिज्म रेट तो बढ़ता ही है, साथ ही कॉफी से जो शरीर में एसिड बनता है, उसमें भी राहत मिलती है। मगर एक पूरे दिन में 2 कप से ज्यादा कॉफी नहीं पीनी चाहिए। '
चलिए हम आपको बताते हैं कि ब्लैक कॉफी की मदद से आप अपना वजन कैसे कम कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Japanese Weight Loss Therapy : ये 5 आसान स्टेप अपनाएं और तेजी से वजन घटाएं
दूध वाली कॉफी पीना पसंद करती हैं तो अब आपको अपने इस शौक पर लगाम कसनी पड़ेगी और कॉफी के शौक को ब्लैक कॉफी से पूरा करना पड़ेगा। आपको ब्लैक कॉफी को भी साधारण तरीके से नहीं पीना है बल्कि आपको ब्लैक कॉफी में नीबू का रस मिलाकर पीना चाहिए। इससे आपको वजन कम करने में सहायता मिलेगी। सुबह-सुबह ब्लैक कॉफी और नींबू के रस मिला कर पीने से बेली फैट तेजी से खत्म होता है। इसके लिए आपको पहले कॉफी को पानी में उबालना है।
इस पानी को छान कर इसमें एक नीबू का रस मिलाना है। फिर इस मिश्रण को पीना है। अगर आप जिम जाती हैं या एक्सरसाइज करती हैं तो आपको जिम जाने या एक्सरसाइज करने से पहले एक कप ब्लैक कॉफी में नींबू मिला कर जरूर पीना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: वजन कम करने के लिए खाएं 'बादाम का आटा', जानें फायदे और रेसिपीज
न्यूट्रिशनिस्ट कविता देवगन यह कहती हैं, 'केवल नींबू वाली कॉफी पीकर वजन को कम नहीं किया जा सकता है। इसके साथ आपको अपनी डाइट में कम फैट वाली चीजों को शामिल करना चाहिए और खाना सही समय पर खाना चाहिए। इसके साथ ही एक्सरसाइज भी जरूर करें। यदि आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो वजन को कम किया जा सकता है।'
यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह फिटनेस के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।