Weight Loss Hack: तेजी से वजन घटाने के लिए रोज पीएं ये खास पानी

तेजी से वजन कम करना है तो पिएं ये खास इलायची का पानी 14 दिन में हो जाएगा वजन कम। 

how  to  make  cardamom  water  for  weight  loss

वजन ज्‍यादा होने के कई कारण हो सकते हैं। मगर, इसे कंट्रोल किया जा सकता है। आपने कई डायटीशियन और डॉक्टर्स से सुना होगा कि पानी पीने से वजन कम होता है। यह बात 100 प्रतिशत सही है। अगर आप पानी सही मात्रा में पीती हैं तो आपकी बॉडी का मेटाबॉलिज्म रेट बैलेंस्ड रहता है।

मगर, केवल पानी पी कर वजन कम नही किया जा सकता है। अगर आप वाकई अपना वजन कम करना चाहती हैं तो आज हम आपको एक ऐसे खास पानी के बारे में बताएंगे जो मात्र 14 दिनों में ही आपको वजन कम कर देगा।

हम बात कर रहे हैं गुणों से भरपूर इलायची के पानी की। जी हां, आपने इलाइची की चाय के बारे में सुना होगा मगर आज हम आपको इलायची के पानी के फायदे बताएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यह आपके वजन को तेजी से घटाता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किए कैसे इस खास तरह के पानी को बना सकती हैं।

cardamom  with  warm  water  at  night

इलायची के लाभ

आपके लिए सबसे पहले तो यही जानना जरूरी है कि इलायची में कौन-कौन से पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपको वजन कम करने में मदद करते हैं। इलायची में मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैल्शियम और कई तरह के मिनरल्स होते हैं। यह आपके शरीर में बह रहे खून को साफ रखते हैं। अगर आपका ब्लड प्रेशर फ्लकचुएट करता है तो इससे वह भी काबू में रहता है। अगर आपको कफ,गैस और पेशाब में जलन होने की समस्या है तो आपको इलायची का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा। इसके साथ ही यह आपके बॉडी में मौजूद वसा को भी बर्न करता है। इससे आपका वजन कम होता है। इतना ही नहीं इलायची के सेवन से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम हो जाता है और आपको खाना डायजेस्ट करने में मदद मिलती है। अगर आप इलायची जबाती हैं तो आपके शरीर की चर्बी कम होने लगती है।

इसे जरूर पढ़े: सेब के सिरके की सिर्फ '1 चम्‍मच' है कमाल, महिलाओं की 10 समस्‍याएं करती है दूर

elaichi  water  for weight  loss

कैसे बनाएं ये खास पानी

आपको रात में इलायची को छील को कर उसके दाने को पानी में भिगो कर रख देना चाहिए। रात भर इलायची के दानों को पानी में भिगो कर रखा रहने दें। इसके बाद आप सुबह उसी पानी को गर्म कर लें। इस पानी को आप पी लें।

अगर आप दिन में ऐसा 2 से 3 बार करती हैं तो या कम से कम 1 लीटर गर्म इलायची वाला पानी पीती है तो आपका वजन तेजी से घटने लगेगा। आपको 5-6 इलायची के दाने रात में ही पानी में भिगो कर रख देने चाहिए। एसा आपको रोज करना चाहिए। मगर आप यदि ऐसा 14 दिन तक लगातार करती हैं तो आपको अपने अंदर बदलाव नजर आने लगेगा।

क्या पड़ेगा फर्क

अगर आप रोजाना इलायची का पानी पीती हैं तो आपको कुछ भी खाने की क्रेविंग खत्म हो जाएगी। इससे आप कम से कम खाना खएंगी। अगर आप यह इलायची का पानी पी रही हैं तो आपको सुबह उठते ही और दिन में 2 बार जरूर पीना चाहिए। यह पानी आपकी भूख को कंट्रो कर लेगा। वैस वजन कम करने के साथ-साथ इस पानी को पीने से आपकी त्वचा पर भी ग्लो आ जाएगा।

Recommended Video

अगर आपको इस नुस्‍खे को अपनाने में सेहत से जुड़ी किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसे तुरंत ही लेना छोड़ दें। आप इस नुस्‍खे को आजमाने से पहले अपने डॉक्‍टर की भी सलाह ले सकती हैं। वजन कम करने से जुड़े और भी घरेलू नुस्‍खे जानने के लिए पढ़ती रहें Herzindagi।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP