लॉकडाउन की स्थिति में फिलहाल जिम आदि जाना नहीं हो पा रहा है, लेकिन इसके बावजूद आप घर पर रहकर भी खुद को फिट रख सकती हैं। ऐसी कितनी एक्सरसाइजेज हैं, जिन्हें आप घर पर भी आसानी से कर सकती हैं। अपने शरीर के लोअर पार्ट जैसे Glutes, Hamstring और Inner Thighs को टोन करने के लिए आप नम्रता पुरोहित से टिप्स ले सकती हैं। नम्रता एक सेलेब्रिटी ट्रेनर हैं, जो सारा अली खान, जह्वावी कपूर, करीना कपूर खान जैसा कई अभिनेत्रियों को ट्रेनिंग देती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी अक्सर हेल्थी टिप्स, डाइट और फिट रहने के लिए एक्सरसाइज के वीडियोज शेयर करती रहती हैं। नम्रता ऐसी एक्सरसाइज बताती हैं, जिन्हें घर पर बिना किसी ज्यादा तामझाम के करना बहुत आसान है। नम्रता जो फिटनेस एक्सरसाइज बताती हैं, उन्हें करके आप भी बॉडी की स्ट्रेंथ बढ़ा सकती हैं। आइए जानें उनकी ऐसी चार एक्सरसाइजेज, जिनसे आप इनर थाइज को टोन कर सकती हैं।
यह फ्रंट मस्लस पर काम करके आपके पोस्चर को ठीक करती है। दिनभर बैठे रहने से हमारे हिप्स पर इफेक्ट पड़ता है, जो बैकपेन का कारण भी बनता है। इस एक्सरसाइज से आप अपने हिप्स को मजबूत कर सकते हैं। इसे करने के लिए-
इसे भी पढ़ें :घर बैठे करें ये आसान Cardio Exercises और अपने दिलो-दिमाग को रखें हेल्दी
सिंगल लेग रेज आपके Glutes को फर्म करता है, आपकी हैमस्ट्रिंग्स को मजबूत बनाता है और आपकी Inner Thighs और काफ मसल को टोन करता है।
इनर थाई लिफ्ट्स न केवल आपकी जांघों को मजबूत और ट्रिम करती हैं बल्कि आपके बॉडी संतुलन में भी सुधार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :बिना जिम जाए अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए घर पर ही ये 5 एक्सरसाइज करें
यह व्यायाम आपकी फ्रंट बॉडी को स्ट्रेच करता है, जबकि यह आपकी पीठ, हैमस्ट्रिंग (जांघ के पीछे की मांसपेशियों) और बाहों को मजबूत करता है।
इन एक्सरसाइज के वीडियो को नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम हैंड पर शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'अपनी बॉडी को इंगेज्ड रखते हुए, Inner thighs, Glutes और Hamstrings पर वर्क करने के लिए ये 4 एक्सरसाइज अपनाएं। ध्यान रखें कि आप फॉर्म पर ध्यान दें, सांस लेते रहें और अपने कोर और Glutes को इंगेज्ड रखें!'
View this post on Instagram
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।