herzindagi
sangeeta bijlani fitness

62 साल की उम्र में भी संगीता बिजलानी दिखती हैं फिट और जवां, ये हैं सीक्रेट

बॉलीवुड की फेमस एक्‍ट्रेस संगीता बिजलानी इस उम्र में भी आजकल की एक्‍ट्रेसेस को टक्‍कर देती हैं। आइए उनका फिटनेस सीक्रेट जानें।  
Editorial
Updated:- 2023-01-04, 19:07 IST

संगीता बिजलानी 90 के दशक की फेमस एक्‍ट्रेस हैं। हालांकि, वह अब फिल्म इंडस्ट्री में ज्‍यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन आज भी सोशल मीडिया के माध्‍यम से फैन्‍स के साथ जुडी हैं। संगीता बिजलानी की उम्र 62 साल हो चुकी हैं लेकिन कोई भी उनकी फिटनेस और जवां त्‍वचा को देखकर असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।

जी हां, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी इतनी फिट कैसे रहती हैं? सोशल मीडिया पर उनके फिटनेस वीडियो इसका सबूत हैं। त्रिदेव स्टार ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है।

इसके कैप्‍शन में उन्होंने लिखा, 'सपाट पेट पाने के लिए कुछ बेहतरीन एक्‍सरसाइज। शायद सिक्स पैक एब्स नहीं लेकिन आपको फैब और टोंड एब्स जरूर मिलते हैं। आप हर एक्‍सरसाइज को 15 के 3 सेट में कर सकते हैं। अगर आप भी संगीता बिजलानी की तरह टोंड एब्‍स, फिटनेस और जवां दिखना चाहती हैं तो इन एक्‍सरसाइज को ट्राई कर सकती हैं।

ये एक्‍सरसाइज आप आसानी से घर पर कर सकती हैं और इसके लिए आपको किसी उपकरण की जरूरत भी नहीं होती है।

पहली एक्‍सरसाइज

  • इसे करने के लिए मैट पर पीठ के बल लेट जाएं।
  • फिर अपने घुटनों को मोड़ लें
  • अपने हाथों को सिर के पीछे रख लें।
  • फिर सिर को ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें।
  • ऐसा करने से आपके पेट पर हल्‍का स्‍ट्रेच महसूस होगा।
  • इस एक्‍सरसाइज को कई बार करें।

sangeeta bijlani exercises for belly fat

दूसरी एक्‍सरसाइज

  • इसे करने के लिए भी मैट पर लेट जाएं।
  • अपने घुटनों को मोड़ लें।
  • अपने हाथों को सिर के पीछे रख लें।
  • फिर सिर को ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें।
  • इसके बाद अपने पैरों को भी ऊपर ओर उठा लें।
  • ऐसा कई बार करें।

इसे जरूर पढ़ें: संगीता बिजलानी 61 की उम्र में भी 40 की दिखती हैं, जानिए फिटनेस सीक्रेट

तीसरी एक्‍सरसाइज

  • इसे करने के लिए भी मैट पर लेट जाएं।
  • अपने घुटनों को मोड़ लें।
  • फिर पैरों से साइकिलिंग करें।
  • जब बायां पैर ऊपर की ओर आएगा तो उसके घुटने को दाएं हाथ की कोहनी से छूने की कोशिश करें।
  • ऐसा ही दूसरी साइड से भी करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कई बार दोहराएं।

sangeeta bijlani exercises for fitness

चौथी एक्‍सरसाइज

  • इसे करने के लिए मैट पर पीठ के बल लेट जाएं।
  • अपने दोनों पैरों को ऊपर की ओर सीधा उठा लें।
  • फिर अपने दोनों हाथों से पैरों को टच करने की कोशिश करें।

इसे जरूर पढ़ें: 60 साल की उम्र में संगीता करती हैं स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग, चर्बी कम करने के लिए महिलाएं जरूर करें

पांचवी एक्‍सरसाइज

View this post on Instagram

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9)

  • इसे करने के लिए मैट पर लेट जाएं।
  • अपने पैरों को सीधा कर लें।
  • फिर अपने पैरों से क्रीस-क्रॉस करने की कोशिश करें।
  • इसके बाद अपने घुटनों को मोड लें।
  • अब अपने हाथों से पैरों के पंजों को छूने की कोशिश करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कई बार दोहराएं।

आप भी संगीता बिजलानी की तरह इन एक्‍सरसाइज को करके आप भी अपने पेट की चर्बी को कम और खुद को जवां और फिट रख सकते हैं। अगर आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram (@sangeetabijlani)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।