herzindagi
sangeeta bijlani fitness tips

संगीता बिजलानी 61 की उम्र में भी 40 की दिखती हैं, जानिए फिटनेस सीक्रेट

फेमस बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी 61 की उम्र में भी इतना फिट और जवां दिखती हैं। आइए उनका फिटनेस सीक्रेट जानें। 
Editorial
Updated:- 2021-07-10, 13:15 IST

महिलाएं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की फिटनेस की इतनी कायल रहती हैं कि उनके जैसी फिगर पाना चाहती हैं। जी हां बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अपनी स्लिम और टोंड बॉडी के कारण लोगों के दिलों पर राज करती हैं। कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो बढ़ती उम्र में भी एक्ट्रेसेस को चुनौती दे रही हैं। इनमें से एक नाम संगीता बिजलानी का भी है। 'त्रिदेव' फिल्‍म की एक्‍ट्रेस 61 साल की उम्र में भी काफी फिट और खूबसूरत दिखाई देती हैं। कोई भी उनको देखकर उनकी सही उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि संगीता की खूबसूरती का राज कुछ ओर नहीं, बल्कि एक्सरसाइज है। वह खुद को फिट रखने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करती हैं और इस बात की जानकारी हमें उनका इंस्‍टाग्राम अकाउंट देखने के बात मिली। आइए आज उनके बर्थडे के मौके पर आप भी हमारे साथ जानें कि वह खुद को फिट और जवां बनाए रखने के लिए कौन-कौन सी एक्‍सरसाइज करती हैं।

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्‍ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म कातिल से की। वर्ष 1989 में प्रदर्शित फिल्म हथियार संगीता बिजलानी के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद संगीता ने 'त्रिदेव', 'जुर्म', 'इज्जत', 'युगांधर', 'योद्धा', 'खून का कर्ज' और 'हातिमताई' जैसी कई फिल्मों में काम किया। 'त्रिदेव' फिल्‍म का 'गली-गली में फिरता हैं तू क्यूं बनके बंजारा आ मेरे दिल में बस जा मेरे आशिक़ आवारा' अभी भी लोगों को याद है। भले ही संगीता बिजलानी आज फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अभी भी जुड़ी हुई हैं और समय-समय पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। खासतौर पर उनका इंस्‍टाग्राम अकाउंट फिटनेस के वीडियो और फोटोज से भरा हुआ है। वह अपनी फोटोज और वीडियो इसलिए शेयर करती हैं, ताकि उनके फैन्‍स भी उनसे इंस्‍पायर होकर खुद को फिट रखने की कोशिश करें।

इसे जरूर पढ़ें: 'मैंने प्‍यार किया' की भाग्‍यश्री 50 की उम्र में भी 30 की दिखती हैं, जानिए उनका सीक्रेट

View this post on Instagram

Today I didn’t just get out of bed, today I woke up. Today I didn’t wake up with thoughts but the Universe on my mind. Today I didn’t beat myself with overthinking, instead I let my heart beat after whatever it wanted. Today I didn’t hold my breath but I chased what took my breath away. Today I lost myself in nature, today I sang lyrics that were healing, today I eavesdropped on the worlds synchronicity, today I realised that even random has a pattern. #pix @jayeshoo #pawna #farmlife #magicalsight #justbeforetherains #losemyselfhere #amazedbytheview #soothesmysoul #happyspace #bijlistrikes #bijlistrikesblog #sangeetabijlani

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) onJun 1, 2019 at 10:14pm PDT

जी हां संगीता बिजलानी खुद को फिट रखने के लिए रोजाना जिम में पसीना बहाती है। 61 की उम्र में भी वह 40 से ज्‍यादा उम्र की नहीं दिखती हैं। अगर आप भी खुद को बढ़ती उम्र में खुद को फिट रखना चाहती हैं, तो संगीता बिजलानी से प्रेरणा ले सकती हैं। इंस्‍टाग्राम के इस वीडियो को देखकर आपको समझ में आ जाएगा कि वह खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती हैं।

त्रिदेव स्‍टार ने कुछ दिनों पहले एक मुश्किल एक्‍सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया है। अपने वर्कआउट का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्‍शन लिखा, "टीआरएक्स एब्स एक किलर एक्सरसाइज है, जो टोंड और टाइट कोर पाने के लिएकरना चाहिए।लेकिन इसे करना आसान नहीं है!"

इस वीडियो में 61 वर्षीय टीआरएक्स स्‍ट्रेप्‍स में पैरों को फंसाकर हिप थ्रस्ट करते हुए दिखाई दे रही है। देखें वीडियो:

View this post on Instagram

A Killer TRX Abs Exercise for a toned tight core and this is not easy........phewwww !!! And as you can see that I’m 😅 and this was my last set 😅😅😅💪💪💪 #trxabsexercises #tonetheabs #strengthenyourcore #stayfit #staycommitedtoyourhealth #healthistrulythegreatestwealth #myfitnessjourney #sangeetabijlani #sangitabijlani #stayhappyandhealthy

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) onMar 7, 2020 at 5:54am PST

TRX एक्‍सरसाइज

TRX (टोटल बॉडी रेसिस्टेन्स एक्‍सरसाइज) रेसिस्टेन्स ट्रेनिंग का एक रूप है, जिसमें पूरी बॉडी का वर्कआउट होता है और बॉडी स्‍ट्रेंथ, बैलेंस, फ्लेक्सिबिलटी और सबसे महत्वपूर्ण कोर स्थिरता विकसित करने में हेल्‍प मिलती है। अध्ययनों से यह भी पता चला है कि TRX ट्रेनिंग का हमारे स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह हृदय रोगों के जोखिम को कम करने में हेल्‍प करता है और पीठ के निचले हिस्से के दर्द को भी ठीक करता है।

यह पहली बार नहीं है, जब संगीता ने अपने फिटनेस लेवल से हमें प्रभावित किया है। यहां उनके कुछ अन्य वर्कआउट वीडियो भी हैं:

View this post on Instagram

The body benefits from movement. If you want a toned back then try this TRX Exercise. It helps to banish the back fat and Oh Yes it is surely helping me in toning my back. #healthishappiness #moveyourbody #tonetheback #banishthefat #workoutoftheday #trxexercises #myfitnessjourney #sangeetabijlani #bijlistrikes #sangitabijlani

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) onMar 2, 2020 at 8:55pm PST

इस वीडियो को शेयर करके संगीता ने कैप्‍शन में लिखा है, ''मूवमेंट करने से बॉडी को फायदा होता है। अगर आप टोंड बैक चाहती हैं, तो TRX एक्‍सरसाइज करें। यह एक्‍सरसाइज बैक की चर्बी को दूर करने में हेल्‍प करती है और हां यह निश्चित रूप से मेरी पीठ को टोनकरने में मेरी हेल्‍प कर रही है।''

पुलडाउन एक्‍सरसाइज

View this post on Instagram

#assistedlatpulldown is extremely beneficial in strengthening the muscles of the back, both upper and lower back, and targets the upper body muscles, especially the #latissimusdorsi #biceps and #deltoidmuscles It is also beneficial in keeping the shoulders healthy. The latissimus dorsi #muscles are extremely vital for the #spinestabilisation . This exercise is also helpful for women who want to minimise the area around the underarm. So what are you waiting for ladies? It’s time to start and get that extra oomph............ #thisismyfitnessjourney #backworkout #firmandfit #strengthtrainingforwomen #exercisemotivation #getthatextraoomph

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) onJan 31, 2019 at 2:55am PST

इस पुलडाउन एक्‍सरसाइज के वीडियो को शेयर करते हुए संगीता ने कैप्‍शन में लिखा है, ''पीठ के ऊपरी और निचले दोनों हिस्से की मसल्‍स को मजबूत बनाने में पुलडाउन बेहद फायदेमंद है और यह बॉडी के अपर मसल्‍स को टरगेट करता है, विशेष रूप से यह कंधों को हेल्‍दी रखने में भी फायदेमंद होता है। लेटिसिमस डॉर्सी मसल्‍स स्‍पाइन की मजबूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह एक्‍सरसाइज उन महिलाओं के लिए भी बहुत अच्‍छी है, जो अंडरआर्म के आस-पास के हिस्‍से को कम करना चाहती हैं।''

स्क्वाट्स

View this post on Instagram

Squats are one exercise which should be a part of everyone’s workout routine regardless of age, gender or fitness goal. They are not just for great legs, they benefit the body in multitude of ways. Whether you’re looking to shed pounds, maintain mobility or run faster the humble squat is for all of you #myfitnessjourney #squats #burnfat #stronglegs #getridofcellulite #improveflexibilityandjointmobility #squatanywhere

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) onNov 1, 2018 at 5:39am PDT

स्क्वाट्स का एक वीडियो शेयर करते हुए संगीता ने कैप्‍शन में इसके फायदों के बारे में बताया है, ''स्क्वाट्स एक ऐसी एक्‍सरसाइज है,जो उम्र, लिंग या फिटनेस लक्ष्य की परवाह किए बिना सभी के वर्कआउट रूटीन का हिस्सा होना चाहिए। यह केेेवलल पैरों के लिए अच्‍छी नहीं होती हैं, बल्कि कई तरीकों से बॉडी को लाभ पहुंचाती हैं। चाहे, आप वजन कम करना चाहती हैं या गतिशीलता बनाए रखना चाहती हैं या आप सभी के लिए तेजी से स्क्वाट्स करना फायदेमंद हो सकता है।''

लंजेस एक्‍सरसाइज

View this post on Instagram

Let’s sculpt that butt. Go slow and steady ........200 Lunges with Kettlebell done today 💪 @rakeshudiyar 😅...........Lunges are perfect for achieving that dream body which every woman dreams of 😅😅😅 Tones and tightens your butt, improves flexibility and coordination, helps stabilise your core and improve balance, builds muscle and helps keep you physically and mentally fit. . . . #lunges #sculptthebody #dreambody #tonethatbutt #myfitnessjourneycontinues

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) onOct 6, 2018 at 7:48am PDT

लंजेस एक्‍सरसाइज करते हुए संगीता ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और कैप्‍शन में लिखा, ''बट के लिए सबसे अच्‍छी एक्‍सरसाइज। धीरे चले और स्थिर रहें। केटलबेल के साथ 200 लंजेस। लंजेस ड्रीम बॉडी पाने के लिए एकदम परफेक्‍ट है और आपके बट को मजबूत करती है, लचीलापन और समन्वय में सुधार करती है, आपके कोर को स्थिर करने और संतुलन में सुधार करने में हेल्‍प करती है, मसल्‍स का निर्माण करती है और आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने में हेल्‍प करती है।''

इसे जरूर पढ़ें: 'करीना से लेकर शिल्‍पा और भाग्यश्री तक ये 5 बॉलीवुड एक्‍ट्रेस खुद को ऐसे रखती हैं फिट

इन एक्‍सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल कर आप खुद को फिट रख सकती हैं। तो देर किस बात कि आप भी आज से ही इन एक्‍सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।