Covid Diary: रुबीना दिलैक ने दिए 'कोविड-19 संक्रमण' से उबरने के टिप्‍स, बताई अपनी जर्नी

टीवी एक्‍ट्रेस रुबीना दिलैक की कोवडि डायरी पढ़ें और इस बीमारी से उबरने के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण टिप्‍स पाएं। 

best yoga in covid

बिग बॉस सीजन 14 की विनर रह चुकीं रुबीना दिलैक बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही लाइमलाइट में छा गईं। टीवी सीरियल्‍स से लेकर म्‍यूजिक वीडियो तक में रुबीना को देखा गया। सब कुछ सही चल रहा था। रुबीना को एक्टिव देख उनके फैंस भी बेहद खुश हो रहे थे। मगर अचानक ही दो हफ्ते पहले रुबीना ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर देकर सभी फैंस को दुखी कर दिया।

हालांकि, रुबीना की तबियत अब काफी बेटर है और वह अपनी तबियत के बारे में लगातार इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर के अपने फैंस को बताती रहती हैं। मगर इस बार रुबीना ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी कोविड जर्नी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रुबीना ने बताया है कि क्वारंटाइन होने के बाद से उनकी कोविड जर्नी कैसी रही और वो कैसे इस बीमारी से रिकवर हो रही हैं।

home remedies for covid fever

कोविड के दौरान कहां थीं रूबीना दिलैक

रुबीना ने वीडियो की शुरुआत में ही बातया कि उन्‍हें सबसे पहले बॉडी पेन हुआ। दूसरे ही दिन रुबीना को हल्‍का फीवर आया और शाम तक सिर में दर्द होने लगा। रुबीना बताती हैं, ' मैं समझ गई थी कि मुझे कोविड हो गया है। इसलिए मैंने देर नहीं की और तुरंत ही शिमला के लिए रवाना हो गई। शिमला में आते ही मेरे परिवार ने पहले से ही पूरी व्‍यवस्‍था कर ली थी। शिमला में ही मैंने कोविड टेस्‍ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।'

रुबीना को क्‍या थे कोविड सिमटम्‍स

रुबीना ने वीडियो में बताया कि उन्‍हें बदन दर्द से शुरुआत हुई। फिर हल्‍का फीवर आया और सिर में दर्द हुआ। रुबीना कहती हैं , ' धीरे से मुझे 1 फीवर आना शुरू हुआ और सांस लेने में भी दिक्‍कत महसूस हो रही थी। खांसी भी आ रही थी मगर कफ बहुत कम था। 10 दिन बाद पता चला कि मेरी लंग्‍स में हल्‍का इन्‍फेक्‍शन है और उसके बाद मेरी दवाएं बदल दी गईं।'

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: मुंह का स्‍वाद वापिस लाने के लिए अपनाएं ये 2 नुस्‍खे

rubina dilaki covid recovery tips

रुबीना का कोविड रूटीन

दवाओं के साथ-साथ रुबीना ने खुद को मानसिक तौर पर पॉजिटिव बनाए रखने के लिए मेडिटेशन, ब्रीदिंग एक्‍सरसाइज और अच्‍छी नींद लेना शुरू किया। वह कहती हैं, ' मैं कोशिश करती थी की ज्‍यादा समय पेट के बल लेटूं और सो जाउं। इसके अलावा मैं दिन में 2 बार काढ़ा और 2 बार स्‍टीम जरूर करती थी। इतना ही नहीं, गरारा करने से भी मुझे बहुत फायदा मिला। '

rubina dilaik bigg boss  winner covid diary

कोविड के दौरान योगा

कोविड की दौरान वैसे तो किसी भी तरह की हैवी एक्‍सरसाइज नहीं करनी चाहिए, मगर आप ब्रीदिंग एक्‍सरसाइज कर सकते हैं। रुबीना ने भी कोविड के दौरान प्राणायाम किया था। वह कहती हैं, ' मैं प्राणायाम करने में जल्‍दी थक जाती थी, मगर फिर भी थोड़ा बहुत जरूर करती थी। इससे मुझे काफी फायदा भी मिला।'

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: थकान दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

home treatment of covid symptoms

कोविड के दौरान खाना

कोविड के दौरान रुबीना ने शुरुआती दिनों में बेहद सादा खाना खाया था। वह ज्‍यादातर खिचड़ी ही खाती थीं और फलों का सेवन करती थीं। मगर जब रुबीना का टेस्‍ट और स्‍मेल वापिस आई तो उन्‍होंने सॉलिड फूड जैसे दाल, चावल,रोटी, सब्‍जी आदि भी खाना शुरू कर दिया।

कोविड से किवरी के लिए टिप्‍स

  1. डॉक्‍टर की बताई दवाएं लगातार लें। ठीक होने पर भी जब तक डॉक्‍टर न कहे इन्‍हें बंद न करें।
  2. ऑक्‍सी मीटर से अपना ऑक्‍सीजन लेवल जांचते रहें।
  3. काढ़ा पीएं और दिनभर गरम पानी पीते रहें।
  4. जितना हो सके गरारा करें।
  5. अच्‍छी नींद लें और पेट के बल सोएं।
  6. अपनी अलग बॉटल, ग्‍लास और बर्तन रखें।
  7. हर 15 से 20 मिनट में हाथों को साफ करें और तब ही मुंह और आंख पर लगाएं।
  8. दिन में 2 बार स्‍टीम जरूर करें।
  9. घर का बना पौष्टिक खाना ही खाएं।

रुबीन दिलैक की इन टिप्‍स से आपको भी फायदा हो सकता है। इस कठिन वक्‍त और कोविड से घबराएं नहीं। उचित देखभाल और दवाओं की मदद से इस बीमारी से उबरना आसान है।

नोट- कोविड के लक्षण हर किसी में अलग पाए जा रहे हैं। अपने लक्षणों को डॉक्‍टर को बताएं और उचित दवा लें।


यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP