herzindagi
priya banerjee fitness main

हफ्ते में 3-4 बार वर्कआउट करने से भी रह सकते हैं फिट, प्रिया बैनर्जी से जानिये कैसे

हम सारा दिन शूटिंग करते हैं, यहां वहां जाते हैं आधा वर्कआउट तो वहीं हो जाता है। इसलिए बॉडी को आराम देना भी जरूरी है। मेरे लिए तो शूटिंग ही अपने आप में वर्कआउट है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-05, 14:58 IST

फ़िल्म ‘3 देव’ की अभिनेत्री प्रिया बैनर्जी धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही हैं। इससे पहले आपने प्रिया को कुछ वेब सीरीज़ और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फ़िल्म ‘जज़्बा’ में भी देखा होगा। आपको बता दें कि बॉलीवुड का यह नया चेहरा अपने आपको फिट रखने के लिए एक स्पेशल तरीका फॉलो कर रहा है। आपको यकीन नहीं होगा कि प्रिया सप्ताह में सोर्फ़ तीन से चार दिन ही वर्कआउट करती हैं ।

सिर्फ तीन से चार दिन वर्कआउट करने के पीछे उनका अपना लॉजिक है। वो कहती हैं कि हमें अपनी बॉडी और मसल्ज़ को थोड़ा आराम भी देना चाहिए। रोज़ाना वर्कआउट करना बॉडी पर प्रेशर देने जैसा है। अपने खाने पर थोड़ा ध्यान देते हुए अगर आप वर्कआउट करेंगे तो आप रिलैक्स फील करेंगे। आइए जानते हैं फिट रहने के लिए और क्या क्या करती हैं प्रिया-

Read more: वेट लॉस में लें इन वर्कआउट ऐप्स की मदद, 1 हफ्ते में दिखने लगेगा असर

priya banerjee fitness inside

जंक फ़ूड नहीं खाती और ना ही कोई डाइट फॉलो करती हूं

प्रिया ने हमें बताया कि अच्छी बात है कि मुझे जंक फ़ूड कभी अच्छे नहीं लगे और इसी वजह से मेरा वज़न जल्दी से नहीं बढ़ता। मैं घर का ही खाना खाती हूँ, मेरी कोई स्पेशल डाइट नहीं है पर, कोशिश होती है कि हमेशा हेल्दी और फाइबर वाला खाना खाऊं। पैकेट्स वाले खाने से तो हमेशा दूर रहें, फ्रेश बने खाने को ही खाएं।

priya banerjee fitness inside

परफेक्ट खाने के साथ कम वर्कआउट

प्रिया कहती हैं कि आप जिम में घंटो मेहनत कर रहे हैं और फिर बाहर का खाना खा रहे हैं, ये तो सही नहीं है। मैं जिम में पुशअप्स करती हूँ, वेट लिफ्टिंग करती हूँ, स्ट्रेचिंग मेरा फेवरेट है। पर मैं कभी अपनी बॉडी को वर्कआउट करने के लिए फ़ोर्स नहीं करती और करना भी नहीं चाहिए। हम सारा दिन शूटिंग करते हैं, यहाँ-वहाँ जाते हैं आधा वर्कआउट तो वहीं हो जाता है। इसलिए बॉडी को आराम देना भी ज़रूरी है। मेरे लिए तो शूटिंग ही अपने आप में वर्कआउट है।

Read more: काजोल ने इस तरह से कम किया था अपना 18 किलो वजन, आप भी जानें सीक्रेट

priya banerjee fitness inside

हमेशा अपने साथ रखती हूं ड्राय फ्रूट्स 

ड्राय फ्रूट्स आपकी बॉडी के लिए बहुत अच्छे होते हैं, ये आपको तुरंत एनर्जी देते हैं। जब मैं शूट कर आरही होती हूँ तो क्या क्या खा रही हूँ उसका ट्रैक नहीं रख पाती। इसलिए हमेशा पाने साथ ड्राय फ्रूट्स का एक छोटा सा डब्बा ज़रूर रखती हूँ। काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश, अखरोट और अंजीर सबकुछ मिक्स होता है इस डब्बे में। कभी टेस्ट बदलने के लिए इन्हें एक चमच्च घी में सेक कर थोड़ा सा नमक डाल लेती हूं।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।