सेलीब्रिटिज़ सोशल मीडिया फ्रीक होते हैं। कुछ भी नया करते हैं तो वह तुरंत सोशल मीडिया में पोस्ट कर देते हैं। तभी तो उनके फैन्स को मालूम होता है कि उनके फेवरेट सेलीब्रिटिज़ कहां रहते हैं और क्या करते हैं। अब जैसे प्रीति जिंटा को ही ले लीजिए, जिनके हाल ही के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखने के बाद मालूम किया जा सकता है कि आजकल वह जिम में बहुत पसीना बहा रही हैं।
फिटनेस फ्रीक्स की समस्या
केवल फ्रीटनेस फ्रीक वाले लोग ही समझ सकते हैं कि एक चॉकलेट और ब्राउनी खाने के बाद शरीर पर क्या असर होता है। सीरियसली... एक चॉकलेट या ब्राउनी खाना मतलब घंटों तक जिम में पसीना बहाना।
यही हालत प्रीति जिंटा की भी हो रही है। हाल ही में उन्होंने मिठाई खाई है जिसके बाद उन्हें घंटों तक जिम में पसीना बहाना पड़ रहा है। और यह हम नहीं बल्कि उनका इंस्टग्राम कह रहा है।
प्रीति बहा रही हैं जिम में घंटों पसीना
प्रीति जिंटा आजकल जिम में घंटों पसीना बहा रही हैं। जिसकी एक फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हुए लिखा है कि "सभी मिठाई खाने के बाद, यह है जिम में सबसे मुश्किल दिन।"
कुछ समय पहले, अभिनेता ने प्रीति के दो फोटोज़ इन्स्टाग्राम में शेयर किए थे जिसमें लिखा था- एक 2008 की फोटो जिसमें इसके chubby cheeks दिख रहे हैं वहीं दूसरी फोटो 2018 की। इन फोटोज़ को शेयर करते हुए प्रीति ने केप्शन डाला है, "मेरे उन सभी फैन्स के लिए जो मेरे chubby cheeks को आज भी याद करते हैं और मुझसे कहना नहीं भूलते। सॉरी, लेकिन हम सब एक ना एक दिन जरूर बदल जाते हैं और मेरे chubby cheeks भी बदल गए हैं। वक़्त ने किया क्या हसीन सितम, तुम रहे ना तुम हम रहे ना हम #change #time #comparisons #expectations #chubby #cheeks #face #swag #Ting."
परिवार के साथ खाई होगी मिठाई
ऐसा लगता है कि प्रीति ने मिठाईयों का मजा अपने परिवार के साथ लिया होगा। क्योंकि हाल ही में इन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह अपने पूरी फैमिली के साथ थीं। उन्होंने फैमिली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन डाला है, "Weekends are more fun when family is in the mix 😘 #family #fun #la #newhaircut✂️#selfie #weekend #happiness #chill #laughter #crazy #love #hubby".
प्रीति के वीकेंड और जिम की फोटो देखने के बाद तो यही लगता है कि परिवार के साथ मिठाई खाने का वीकेंड में जितना मजा आता है उसकी पूरी सजा जिम में पसीना बहाना कर मिल जाती है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों