herzindagi
prity zinta wroking out ingym main

प्रीति जिंटा को एक मिठाई खाना पड़ गया भारी, जिम में बहा रही हैं जमकर पसीना

सेलीब्रिटिज़ अपने आपको मेंटेन रखने के लिए बहुत सारा पसीना बहाते हैं। अब प्रीति जिंटा को ही ले लीजिए। उन्होंने एक मिठाई क्या खाई, उन्हें घंटों जिम में पसीना बहाना पड़ गया।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-30, 17:54 IST

सेलीब्रिटिज़ सोशल मीडिया फ्रीक होते हैं। कुछ भी नया करते हैं तो वह तुरंत सोशल मीडिया में पोस्ट कर देते हैं। तभी तो उनके फैन्स को मालूम होता है कि उनके फेवरेट सेलीब्रिटिज़ कहां रहते हैं और क्या करते हैं। अब जैसे प्रीति जिंटा को ही ले लीजिए, जिनके हाल ही के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखने के बाद मालूम किया जा सकता है कि आजकल वह जिम में बहुत पसीना बहा रही हैं। 

फिटनेस फ्रीक्स की समस्या

केवल फ्रीटनेस फ्रीक वाले लोग ही समझ सकते हैं कि एक चॉकलेट और ब्राउनी खाने के बाद शरीर पर क्या असर होता है। सीरियसली... एक चॉकलेट या ब्राउनी खाना मतलब घंटों तक जिम में पसीना बहाना। 

prity zinta wroking out ingym in

यही हालत प्रीति जिंटा की भी हो रही है। हाल ही में उन्होंने मिठाई खाई है जिसके बाद उन्हें घंटों तक जिम में पसीना बहाना पड़ रहा है। और यह हम नहीं बल्कि उनका इंस्टग्राम कह रहा है।

प्रीति बहा रही हैं जिम में घंटों पसीना

 

After all that dessert, this is what a tough day in the gym with @garrettgahn looks like ! #bachaao #gym #core #strength #balance #abs #back #fitness #endorphins #tone #toes #cable #trainer #ting😘 #nopainnogain #health

A post shared by Preity Zinta (@realpz) onMar 28, 2018 at 10:58pm PDT

प्रीति जिंटा आजकल जिम में घंटों पसीना बहा रही हैं। जिसकी एक फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हुए लिखा है कि "सभी मिठाई खाने के बाद, यह है जिम में सबसे मुश्किल दिन।"

कुछ समय पहले, अभिनेता ने प्रीति के दो फोटोज़ इन्स्टाग्राम में शेयर किए थे जिसमें लिखा था- एक 2008 की फोटो जिसमें इसके chubby cheeks दिख रहे हैं वहीं दूसरी फोटो 2018 की। इन फोटोज़ को शेयर करते हुए प्रीति ने केप्शन डाला है, "मेरे उन सभी फैन्स के लिए जो मेरे chubby cheeks को आज भी याद करते हैं और मुझसे कहना नहीं भूलते। सॉरी, लेकिन हम सब एक ना एक दिन जरूर बदल जाते हैं और मेरे  chubby cheeks भी बदल गए हैं। वक़्त ने किया क्या हसीन सितम, तुम रहे ना तुम हम रहे ना हम  #change #time #comparisons #expectations #chubby #cheeks #face #swag #Ting."

परिवार के साथ खाई होगी मिठाई

 

Weekends are more fun when family is in the mix 😘 #family #fun #la #newhaircut✂️#selfie #weekend #happiness #chill #laughter #crazy #love #hubby

A post shared by Preity Zinta (@realpz) onMar 25, 2018 at 1:13am PDT

ऐसा लगता है कि प्रीति ने मिठाईयों का मजा अपने परिवार के साथ लिया होगा। क्योंकि हाल ही में इन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह अपने पूरी फैमिली के साथ थीं। उन्होंने फैमिली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन डाला है, "Weekends are more fun when family is in the mix 😘 #family #fun #la #newhaircut✂️#selfie #weekend #happiness #chill #laughter #crazy #love #hubby".

प्रीति के वीकेंड और जिम की फोटो देखने के बाद तो यही लगता है कि परिवार के साथ मिठाई खाने का वीकेंड में जितना मजा आता है उसकी पूरी सजा जिम में पसीना बहाना कर मिल जाती है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।