नेस वाडिया का नाम याद है?
ये नाम पढ़ते ही हर किसी के दिमाग में प्रीति जिंटा का नाम भी आया होगा। ये प्रीति जिंटा का एक्स-ब्वॉयफ्रेंड है। ये अमीर भी है लेकिन किसी ने कभी इसकी अमीरियत की बात नहीं की है। हर किसी ने इनकी बात तभी की जब प्रीति जिंटा का नाम आया। हाल ही में यह फिर से सुर्खियों में हैं। इसका कारण भी प्रीति जिंटा है।
नेस वाडिया के खिलाफ हाल ही में मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। ये चार्जशीट लगभग चार साल बाद छेड़छाड़ और धमकी देने के मामले में दाखिल हुई हुई है।
मुंबई पुलिस ने प्रीति जिंटा छेड़छाड़ केस में नेस वाडिया के खिलाफ धमकाने और छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। नेस वाडिया के खिलाफ धारा 354 के तहत छेड़छाड़, धारा 506 के तहत धमकाने और धारा 509 के तहत शीलभंग अर्थात महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने की 500 पेज की चार्जशील दाखिल की गई है।
ये पूरा मामला 2014 का है। 30 मई 2014 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब और चेन्नई का मैच चल रहा था। तभी अचानक से पूरी पब्लिक के सामने प्रीति जिंटा और नेस वाडिया का झगड़ा होने लगा। प्रीति जिंटा का आरोप था कि नेस वाडिया ने स्टेडियम में उन्हें गाली दी और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। प्रीति जिंटा के शिकायत की थी कि "नेस, टिकट डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर पूरे स्टाफ को डांट रहे थे। उस दौरान मैंने उसे शांत रहने के लिए कहा। लेकिन वह मुझे गाली देने लगा और मेरा हाथ खींच लिया। जिस दौरान मेरे हाथ में खरोंच भी आ गई।"
इस मामले में प्रीति ने अपने हाथों में आए खरोंच के 4 तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी थी। इस मामले में प्रीति के पति जीन गुडएनफ ने अपना बयान दर्ज करवाया था जो कि उसी समय स्टेडियम में मौजूद थे। तब कोर्ट ने वाडिया को 20 हजार के निजी मुचलके पर रिहा किया था।
गौरतलब है कि दोनों IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक हैं।
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया एक-दूसरे को लगभग पांच साल तक डेट कर चुके हैं। बता दें, नेस बिजनेसमैन मौरीन वाडिया के बेटे हैं और वाडिया ग्रुप में बांबे बर्मा ट्रेंडिग कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायेक्टर हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।