Board exam टॉपर्स में से एक है जाह्नवी मेहता जिसने खड़ी कर दी आईपीएल नीलामी में प्रीति जिंटा के लिए मुश्किलें

ये कौन है जिसने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से बोली लगाई और प्रीति जिंटा के लिए खड़ी कर दीं मुश्किलें। 

ipl auction  jhanavi mehta big

IPL Season 11 के लिए बोली लगनी शुरू हो चुकी है। बड़े-बड़े सितारे इस सीज़न के ऑक्शन में दिख रहे हैं। लेकिन इन बड़े सितारों के बीच में बात हो सब किसी दूसरे शख्स की बात कर रहे हैं। ये अब तक के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाला सबसे युवा चेहरा है जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

जाह्नवी मेहता

इस बार IPL Season 11 के ऑक्शन का सबसे युवा चेहरा बनी जाह्नवी मेहता ने प्रीती जिंटा के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। जाह्नवी ने अपने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से ऑक्शन में बोली लगाई थी जिसके कारण ये काफी चर्चा का विषय रहीं। क्योंकि अभी फिलहाल ये केवल 16 साल की हैं और फिर भी इन्होंने प्रीति जिंटा जैसी बड़ी स्टार के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दीं।

प्रीति जिंटा ने शाम को नीलामी खत्म होने के बाद अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जाह्नवी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट करके लिखा- वीवो आईपीएलऑक्शन का पागलपन भूल जाओ। सुपर स्मार्ट जाह्नवी मेहता से मिल कर मुझे बहुत अच्छा लगा। जिसने मुझे मेरे पैसे के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया।

कौन है जाह्नवी मेहता

जाह्नवी मेहता बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और कारोबारी जय मेहता की बेटी हैं। इन्होंने इसे ऑक्शन में बहुत ही समझदारी से खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई।

ipl auction  jhanavi mehta inside

जूही चावला लंबे वक्त से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचती रही हैं लेकिन इस बार सारी लाइमलाइट इनकी बेटी ने ले ली। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसका क्रेडिट लोग जाह्नवी को दे रहे हैं। इस ऑक्शन में जाह्नवी अपनी मां जूही के साथ नीलामी से जुड़े मुद्दों पर काफी सक्रिय बहस करती दिखीं।

इन्होंने ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से 10वीं पास की है। यह अपने बैच के उन स्टूडेंट्स में शामिल हुई हैं जिन्हें हर सब्जेक्ट्स में ए ग्रेड हासिल हुए हैं। वर्तमान में वह लंदन के चार्टर हाउस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं।

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) onAug 13, 2017 at 10:33pm PDT

काफी सुंदर है

प्रीति जिंटा ने जाह्नवी के साथ एक फोटो भी शेयर की है जिसमें हर कोई जाह्नवी को ही देख रहा है। कई यूजर्स ने तो इस फोटो पर यह भी कमेंट किया है कि वह प्रीति से ज्यादा सुंदर लग रही हैं।

इससे पहले जाह्नवी का नाम शायद ही किसी ने सुना था। लेकिन जिस तरह से जाह्नवी ने आईपीएल ऑक्शन से लाइमलाइट में एंट्री की है वो उनके दूर तक जाने का परिचय देती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP