IPL Season 11 के लिए बोली लगनी शुरू हो चुकी है। बड़े-बड़े सितारे इस सीज़न के ऑक्शन में दिख रहे हैं। लेकिन इन बड़े सितारों के बीच में बात हो सब किसी दूसरे शख्स की बात कर रहे हैं। ये अब तक के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाला सबसे युवा चेहरा है जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
जाह्नवी मेहता
इस बार IPL Season 11 के ऑक्शन का सबसे युवा चेहरा बनी जाह्नवी मेहता ने प्रीती जिंटा के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। जाह्नवी ने अपने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से ऑक्शन में बोली लगाई थी जिसके कारण ये काफी चर्चा का विषय रहीं। क्योंकि अभी फिलहाल ये केवल 16 साल की हैं और फिर भी इन्होंने प्रीति जिंटा जैसी बड़ी स्टार के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दीं।
IPL 2018 Auction: Preity Zinta confessed that young Jhanvi Mehta gave her a run for her moneyhttps://t.co/brcleXMA3H#PreityZinta #IPLAuction2018 #IPL2018 #KolkataKnightRiders #KKR pic.twitter.com/DBPxi9Lp8j
— Sportswallah (@TheSportswallah) January 28, 2018
प्रीति जिंटा ने शाम को नीलामी खत्म होने के बाद अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जाह्नवी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट करके लिखा- वीवो आईपीएलऑक्शन का पागलपन भूल जाओ। सुपर स्मार्ट जाह्नवी मेहता से मिल कर मुझे बहुत अच्छा लगा। जिसने मुझे मेरे पैसे के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया।
Forget the madness of the #VivoIPLAuction- it’s awesome to meet the super smart Janvi Mehta who gave me a run for our money🏏 #smartgirlsrock pic.twitter.com/fi0bnHddVC
— Preity zinta (@realpreityzinta) January 27, 2018
कौन है जाह्नवी मेहता
जाह्नवी मेहता बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और कारोबारी जय मेहता की बेटी हैं। इन्होंने इसे ऑक्शन में बहुत ही समझदारी से खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई।
जूही चावला लंबे वक्त से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचती रही हैं लेकिन इस बार सारी लाइमलाइट इनकी बेटी ने ले ली। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसका क्रेडिट लोग जाह्नवी को दे रहे हैं। इस ऑक्शन में जाह्नवी अपनी मां जूही के साथ नीलामी से जुड़े मुद्दों पर काफी सक्रिय बहस करती दिखीं।
The think tank behind building our #KnightsOf2018 squad after Day 1 of VIVO #IPLAuction! ☺️#KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/X3pOFUj6uO
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 27, 2018
इन्होंने ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से 10वीं पास की है। यह अपने बैच के उन स्टूडेंट्स में शामिल हुई हैं जिन्हें हर सब्जेक्ट्स में ए ग्रेड हासिल हुए हैं। वर्तमान में वह लंदन के चार्टर हाउस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं।
काफी सुंदर है
प्रीति जिंटा ने जाह्नवी के साथ एक फोटो भी शेयर की है जिसमें हर कोई जाह्नवी को ही देख रहा है। कई यूजर्स ने तो इस फोटो पर यह भी कमेंट किया है कि वह प्रीति से ज्यादा सुंदर लग रही हैं।
इससे पहले जाह्नवी का नाम शायद ही किसी ने सुना था। लेकिन जिस तरह से जाह्नवी ने आईपीएल ऑक्शन से लाइमलाइट में एंट्री की है वो उनके दूर तक जाने का परिचय देती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों