आप कुछ समय के लिए अपने रूटीन को फॉलो न करें, तो धीरे-धीरे आलसी भी होने लगते हैं वजन भी बढ़ने लगता है। एक समय के बाद आपके पेट के आसपास भद्दी चर्बी लड़कने लगती है। ऐसे में यदि कोई फैंसी ड्रेस या मॉर्डन ऑउटफिट आपको पहनने का मन हो, तो लटकते पेट के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाता है। अब बताइए फिटेड कपड़ों से झांकती हुआ पेट किसे अच्छा लगेगा?
जिम जाने का वक्त अधिकांश महिलाओं के पास होता नहीं है, तो फिर कैसे आप अपने शरीर को फिट रख सकती हैं? इसका सबसे आसान तरीका है कि काम के बीच थोड़ा-थोड़ा समय निकालकर आप कुछ एक्सरसाइजेज कर लें। हम जो एक्सरसाइज आपको बताने वाले हैं, उनके लिए आपको 20-30 मिनट नहीं, बस 7 मिनट देने हैं। 7 मिनट वाले इन वर्कआउट्स से पेट की चर्बी के साथ-साथ आपकी पूरी बॉडी भी टोन होगी।
यह आपके कोर पर वर्क करती है और आपके एब्स को टोन करने में मदद करती है। एब्स को मजबूत करने के अलावा यह पेट के आसपास की मसल्स को फर्म बनाती है। कम समय में कैलोरी बर्न करने वाली यह एक अच्छी एक्सरसाइज साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: पेट की चर्बी मक्खन की तरह पिघल जाएगी, ये 4 एक्सरसाइज खड़े-खड़े करें
फ्लटर किक आपकी ओवरऑल बॉडी को हेल्प करता है। इस एक्सरसाइज को करते हुए आपकी पूरी बॉडी मोशन में होती है, इसलिए यह फैट को बर्न करने में मदद करता है। हाई इंटेंसिटी के साथ यदि यह एक्सरसाइज की जाए, तो आप बहुत अधिक कैलोरी जला सकती हैं और पेट की चर्बी कम कर सकती हैं।
विंडमिल किक आपके कोर को मजबूत करने के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। यह स्ट्रेंथ (स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज) को बढ़ाने के साथ ही मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाती है और फैट बर्न करने में मदद करती है। इस एक्सरसाइज को करने से आपके मिडसेक्शन की मसल पर भी प्रभाव पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: पेट की चर्बी से कुर्सी पर बैठे-बैठे छुटकारा पाएं, करें ये 5 एक्सरसाइज
ये 3 एक्सरसाइज आप भी जरूर फॉलो करें और अपने शरीर को फिट रखें। इसके साथ ही जंक फूड्स खाने से बचें और खूब पानी पिएं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।